एचसीएल टेक ने बायबैक का एलान कर दिया है। कंपनी 4,000 करोड़ रुपये का बायबैक करेगी लेकिन रिटेल निवेशकों के लिए क्या होगा एक्सेप्टेंस रेश्यो आइए जानते हैं। एचसीएल टेक के बायबैक में रिटेल निवेशकों के लिए 15 फीसदी रिजर्व होगा। एचसीएल टेक की ओर से 3.64 करोड़ शेयरों का बायबैक होगा और रिटेल निवेशकों के 54.5 लाख शेयर बायबैक होंगे। बता दें कि रिटेल निवेशकों के पास एचसीएल टेक के 3 करोड़ शेयर हैं। इस तरह एचसीएल टेक के शेयर बायबैक में रिटेल निवेशकों के लिए एक्सेप्टेंस रेश्यो 18.1 फीसदी होगा।
Missed call
@8817002233,WHATSAPP NO. 8602780449
Mail Us =
starindiamarket@gmail.com
No comments:
Post a Comment