शुरुआती कारोबार में बाजार में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स पहली बार 37,000 के पार निकलने में कामयाब हुआ है जबकि निफ्टी ने नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया है। निफ्टी 11,171.5 के पार निकल गया है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 148 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 37,007 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 37 अंक यानि 0.3 फीसदी उछलकर 11,169 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा और कैपिटल गुड्स शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 27,148 के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि मेटल और आईटी शेयरों में दबाव दिख रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, आईटीसी, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और इंडसइंड बैंक 2.2-0.7 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा, एचपीसीएल, बीपीसीएल, अदानी पोर्ट्स, एचयूएल, हीरो मोटो, सन फार्मा और टाटा स्टील 1.8-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में जीई टीएंडडी, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, केनरा बैंक, पेट्रोनेट एलएनजी और ओबेरॉय रियल्टी 5.2-2.9 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में अदानी पावर, एल्केम लैब, यूनाइटेड ब्रुअरीज, टोरेंट पावर और एम्फैसिस 3.2-1.8 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में अहलूवालिया, प्रकाश इंडस्ट्रीज, जेबीएफ इंडस्ट्रीज, 8के माइल्स और एरो ग्रीनटेक 8.5-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में इंटेलेक्ट डिजाइन, ओरिएंटल वीनियर, जागरण प्रकाशन, इंफो एज और सतलज टेक्सटाइल 6.5-3.25 फीसदी तक टूटे हैं।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449
http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php
No comments:
Post a Comment