शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
एचडीएफसी बैंक
वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 18.2 फीसदी बढ़कर 4,601 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 3,893.8 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ब्याज आय 15.4 फीसदी बढ़कर 10,813.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ब्याज आय 9,370.7 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.3 फीसदी से बढ़कर 1.33 फीसदी पर रहा है। तिमाही आधार पर पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट एनपीए 0.4 फीसदी से बढ़कर 0.41 फीसदी रहा है।
विप्रो
वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में विप्रो की आईटी सर्विसेस की आय 2.1 फीसदी बढ़कर 13,700 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में विप्रो की आईटी सर्विसेस की आय 13,412 करोड़ रुपये रही थी। वहीं, वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में विप्रो की आईटी सर्विसेस की डॉलर आय 1.7 फीसदी घटकर 202.65 करोड़ डॉलर रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में विप्रो की आईटी सर्विसेस की डॉलर आय 206.2 करोड़ डॉलर रही थी।
तिमाही आधार पर पहली तिमाही में विप्रो का एबिट 1,932.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,397 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर पहली तिमाही में विप्रो का एबिट मार्जिन 14.4 फीसदी से बढ़कर 17.5 फीसदी रहा है। वहीं, विप्रो के मुताबिक दूसरी तिमाही में आईटी सर्विसेस की आय 201-205 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में आईटी सर्विसेस की आय में 0.3-2.3 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान है।
स्पाइसजेट
आर्बिट्रेशन ट्रिब्यूनल ने स्पाइसजेट के पक्ष में फैसला दिया है। आर्बिट्रेशन ट्रिब्यूनल ने कलानिधी मारन के 1,300 करोड़ रुपये के दावे को खारिज कर दिया है।
यूपीएल
यूपीएल ने एरिस्टा लाइफसाइंसेज को 4.2 अरब डॉलर में खरीदने का करार किया है। ये डील तीसरी तिमाही तक होने की संभावना है।
जस्ट डायल
बोर्ड ने 220 करोड़ रुपये के बायबैक को मंजूरी दी है। कंपनी 4.08 फीसदी शेयर 800 रुपये के भाव से खरीदेगी। वहीं, वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में जस्ट डायल का मुनाफा 1 फीसदी बढ़कर 38.5 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में जस्ट डायल का मुनाफा 38.1 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में जस्ट डायल की आय 10.5 फीसदी बढ़कर 210 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में जस्ट डायल की आय 190 करोड़ रुपये रही थी।
बाटा
वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में बाटा का मुनाफा 36.6 फीसदी बढ़कर 82.5 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में बाटा का मुनाफा 60.4 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में बाटा की आय 8.3 फीसदी बढ़कर 797.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में बाटा की आय 736.1 करोड़ रुपये रही थी।
साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में बाटा का एबिटडा 95.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 131.8 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में बाटा का एबिटडा मार्जिन 13 फीसदी से बढ़कर 16.5 फीसदी रहा है।
एमसीएक्स
वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में एमसीएक्स का मुनाफा 72.1 फीसदी घटकर 7.3 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एमसीएक्स का मुनाफा 26.3 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में एमसीएक्स की आय 2.1 फीसदी घटकर 85.4 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एमसीएक्स की आय 87.2 करोड़ रुपये रही थी।
साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में एमसीएक्स का एबिटडा 40.9 करोड़ रुपये से घटकर 37.5 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में एमसीएक्स का एबिटडा मार्जिन 46.9 फीसदी से घटकर 43.9 फीसदी रहा है।
हैवेल्स
वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में हैवेल्स का मुनाफा 73 फीसदी बढ़कर 210.4 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में हैवेल्स का मुनाफा 121.4 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में हैवेल्स की आय 39.5 फीसदी बढ़कर 2,596.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में हैवेल्स की आय 1,860.5 करोड़ रुपये रही थी।
साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में हैवेल्स का एबिटडा 172.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 312.1 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में हैवेल्स का एबिटडा मार्जिन 9.3 फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी रहा है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449
http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php
No comments:
Post a Comment