Tuesday 24 July 2018

खबरों वाले शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

यूनाइटेड स्पिरिट्स

वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में यूनाइटेड स्पिरिट्स का मुनाफा 29.3 फीसदी बढ़कर 81.2 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में यूनाइटेड स्पिरिट्स का मुनाफा 62.9 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में यूनाइटेड स्पिरिट्स की आय 12.9 फीसदी बढ़कर 2012 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में यूनाइटेड स्पिरिट्स की आय 1781.8 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में यूनाइटेड स्पिरिट्स का एबिटडा 157.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 192.3 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में यूनाइटेड स्पिरिट्स का एबिटडा मार्जिन 8.8 फीसदी से बढ़कर 9.6 फीसदी रहा है।



एसीसी

साल 2019 की दूसरी तिमाही में एसीसी का मुनाफा 0.9 फीसदी बढ़कर 329 करोड़ रुपये हो गया है। साल 2018 की दूसरी तिमाही में एसीसी का मुनाफा 326.2 करोड़ रुपये रहा था।

साल 2019 की दूसरी तिमाही में एसीसी की आय 11.4 फीसदी बढ़कर 3848 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। साल 2018 की दूसरी तिमाही में एसीसी की आय 3453 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में एसीसी का एबिटडा 636.4 करोड़ रुपये से गिरकर 624.7 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में एसीसी का एबिटडा मार्जिन 18.4 फीसदी से घटकर 16.2 फीसदी रहा है।

हिन्दुस्तान जिंक

साल 2019 की दूसरी तिमाही में हिन्दुस्तान जिंक का मुनाफा 2 फीसदी बढ़कर 1918 करोड़ रुपये हो गया है। साल 2018 की दूसरी तिमाही में हिन्दुस्तान जिंक का मुनाफा 1889 करोड़ रुपये रहा था।

डेल्टाकॉर्प

वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में डेल्टाकॉर्प का मुनाफा 86 फीसदी बढ़कर 41 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में डेल्टाकॉर्प का मुनाफा 22 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में डेल्टाकॉर्प की आय 46 फीसदी बढ़कर 187 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में डेल्टाकॉर्प की आय 129 करोड़ रुपये रही थी।

एलएंडटी इंफो

वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में एलएंडटी इंफो का मुनाफा 24.7 फीसदी बढ़कर 361 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एलएंडटी इंफो का मुनाफा 289.4 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में एलएंडटी इंफो की आय 7.7 फीसदी बढ़कर 2155.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एलएंडटी इंफो की आय 2001.2 करोड़ रुपये रही थी।

वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में एलएंडटी इंफो की डॉलर आय 3.5 फीसदी बढ़कर 31.9 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एलएंडटी इंफो की डॉलर आय 30.9 करोड़ डॉलर रही थी।

साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में एलएंडटी इंफो का एबिट 255.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 381.1 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में एलएंडटी इंफो का एबिट मार्जिन 12.8 फीसदी से बढ़कर 17.7 फीसदी रहा है।

सिंजीन

बॉक्सटर के साथ आरएंडडी सहयोग बढ़ाएगी।

एस्सेल प्रोपैक

कामरूप की यूनिट में उत्पादन शुरू हुआ। कामरूप यूनिट में 60 करोड़ का निवेश किया गया है। यूनिट की सालाना उत्पादन क्षमता 20 करोड़ ट्यूब की है।

तेजस नेटवर्क

पहली तिमाही में मुनाफा दोगुना होकर 45 करोड़ रुपये हो गया है। पहली तिमाही में आय 7.5 फीसदी बढ़कर 236 करोड़ रुपये रही है।

पीएनबी

चालू वित्तीय वर्ष में सरकार 2816 करोड़ पूंजी डालेगी।

इंडियन एनर्जी

कंपनी का बोर्ड 9 अगस्त को शेयर विभाजन पर विचार करेगा

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment