Thursday 31 January 2019

STARINDIA Research Blue Chip TIPS UPDATE: Missed Call@8817002233


UPDATE:-

KINDLY BOOK PARTIAL PROFIT IN TATAMOTOR BUY CALL, HIT HIGH 177.55 NEAR OUR 1ST TGT 177.80 HAS ALMOST ACHIEVED.



To Get Free Trial
Whatsapp @8602780449
Mail Us = starindiamarket@gmail.com

खबरों वाले शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

आईसीआईसीआई बैंकतिमाही नतीजे

आईसीआईसीआई बैंक ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं। बाजार को बैंक के अच्छे नतीजों की उम्मीद थी और यही वजह रही कि कल शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिली। दिसंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज से आय 15 महीनों में सबसे ज्यादा आई है। बैंक की एनआईआई 20.5 फीसदी बढ़कर 6875 करोड़ रुपये रही है। लेकिन मुनाफा करीब 2.5 फीसदी घटकर 1605 करोड़ रुपये रहा है। बैंक की रिटेल लोन ग्रोथ 22 फीसदी रही है। लेकिन खास बात ये है कि बैंक के स्लिपेजेस में सुधार हुआ है जो 3117 करोड़ रुपये से घटकर 2091 करोड़ रुपये रहा है। वहीं बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार आया है।

चंदा कोचर बर्खास्त

आईसीआईसीआई बैंक ने पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर को बर्खास्त कर दिया है। बैंक बोर्ड ने कल जस्टिस श्रीकृष्णा कमिशन की रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला किया। वीडियोकॉन लोन मामले में चंदा कोचर पर गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद श्रीकृष्णा कमिटी को जांच का जिम्मा दिया गया था। कमिटी ने चंदा कोचर को कई मामलों में दोषी पाया है। खास तौर पर उन्हें कोड ऑफ कंडक्ट, डिस्क्लोजर नहीं देने और महत्वपूर्ण फैसलों से खुद को अलग रखने में कोताही का दोषी पाया गया है। आईसीआईसीआई बैंक ने 2009 से 2018 के बीच चंदा कोचर को दिए गए बोनस वापस लेने का फैसला किया है। साथ ही चंदा कोचर को मिलने वाले किसी भी तरह के पेमेंट पर रोक लगा दी है। वीडियकॉन लोन मामला खुलने के बाद पिछले साल अक्टूबर में चंदा कोचर ने पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन अब उन्हें बैंक ने बर्खास्त कर दिया है।

एलआईसी हाउसिंग

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एलआईसी हाउसिंग का मुनाफा सालाना आधार पर 5.6 फीसदी बढ़कर 4438.8 करोड़ रुपये और आय सालाना आधार पर 25.5 फीसदी बढ़कर 596.3 करोड़ रुपये रही है।

हेक्सावेयर

साल 2018 की चौथी तिमाही में हेक्सावेयर का मुनाफा 28.3 फीसदी घटकर 123.4 करोड़ रुपये रहा है। साल 2018 की तीसरी तिमाही में हेक्सावेयर को 172.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

साल 2018 की चौथी तिमाही में हेक्सावेयर की रुपये में होने वाली आय 3.5 फीसदी बढ़कर 1,252.4 करोड़ रुपये रही है। साल 2018 की तीसरी तिमाही में हेक्सावेयर की रुपये में होने वाली आय 1,209.6 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में हेक्सावेयर की एबिटडा 186.4 करोड़ रुपये से घटकर 175.5 करोड़ रुपये रही है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में हेक्सावेयर की एबिटडा मार्जिन 15.4 फीसदी से घटकर 14 फीसदी पर रही है।

साल 2018 की चौथी तिमाही में हेक्सावेयर की डॉलर आय 17.69 करोड़ डॉलर रही है जबकि इस तिमाही में हेक्सावेयर की डॉलर आय के 17.55 करोड़ डॉलर पर रहने का अनुमान था।

टोरेंट फार्मा

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में टोरेंट फार्मा को 246 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में टोरेंट फार्मा का मुनाफा 58 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में टोरेंट फार्मा की आय 40.2 फीसदी बढ़कर 2,051 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में टोरेंट फार्मा की आय 1,463 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में टोरेंट फार्मा की एबिटडा 359 करोड़ रुपये से बढ़कर 561 करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर तीसरी तिमाही में टोरेंट फार्मा  की एबिटडा मार्जिन 24.5 फीसदी से बढ़कर 27.3 फीसदी पर रही है।

अजंता फार्मा

कंपनी के बोर्ड ने 769230 शेयरों के बायबैक को मंजूरी दे दी है। ये बायबैक 1300 रुपये प्रति शेयर के भाव पर होगा। बायबैक पर कंपनी 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी।



एनटीपीसी

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एनटीपीसी का मुनाफा 1 फीसदी बढ़कर 2,385.4 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में एनटीपीसी को 2,360.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एनटीपीसी की आय 16.1 फीसदी बढ़कर 20,774.4 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में एनटीपीसी की आय 24,120.4  करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में एनटीपीसी की एबिटडा 5,277 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,579.9 करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर तीसरी तिमाही में बजाज ऑटो की एनटीपीसी 25.4 फीसदी से बढ़कर 27.3 फीसदी पर रही है। कंपनी ने शेयर धारको के लिए 5 पर 1 बोनस शेयर का एलान किया है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

Nifty above 10,700, Sensex up 300 points; Zee Ent, Bajaj Finance slip

Benchmark indices opened higher on Thursday with Nifty trading around 10,700.

At 09:17 hrs IST, the Sensex is up 205.23 points at 35796.48, while Nifty is up 44.40 points at 10696.20. About 532 shares have advanced, 242 shares declined, and 26 shares are unchanged. 
Tata Steel, RIL, Grasim, Vedanta, ICICI Bank, UltraTech Cement, Coal India, UPL, Eicher Motors are trading higher, while BPCL, IOC, HPCL, Bharti Infratel, Adani Port, HDFC, Zee Entertainment are among losers.
All the sectoral indices are trading in green, midcap index is up 0.50 percent.
To Get Free Trial on stock cash tips, equity market tips give
Missed call @8817002233,WHATSAPP NO. 8602780449
Mail Us = starindiamarket@gmail.com

Wednesday 30 January 2019

STARINDIA Research Stock Cash TIPS UPDATE: Missed Call@8817002233


UPDATE:-

MPHASIS BUY CALL ON BLAST.., HIT HIGH @ 1009 NEAR OUR FULL TGT @ 1005 HAS ACHIEVED, BOOK FULL PROFIT IN IT.



To Get Free Trial
Whatsapp @8602780449
Mail Us = starindiamarket@gmail.com


खबरों वाले शेयर, इनसे न चूके नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

एचसीएल टेक

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक का मुनाफा 2.8 फीसदी बढ़कर 2,611 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में एचसीएल टेक का मुनाफा 2,540 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक की आय 5.6 फीसदी बढ़कर 15,699 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में एचसीएल टेक की आय 14,861 करोड़ रुपये रहा थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक का एबिटडा 2,966 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,086 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक का एबिटडा मार्जिन 19.9 फीसदी से बढ़कर 19.66 फीसदी पर रही है।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक की डॉलर में होनेवाली आय 220.2 करोड़ डॉलर रही है जिसके 216.6 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान था। तीसरी तिमाही में कंपनी की डॉलर आय ग्रोथ 4.9 फीसदी पर रही है, जिसके 3.2 फीसदी रहने की अनुमान था।

एक्सिस बैंक

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक को 1,680.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 726 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 18.4 फीसदी बढ़कर 5,603.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 4731.5 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की ग्रॉस एनपीए 5.94 फीसदी के मुकाबले 5.75 फीसदी रही है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की नेट एनपीए 2.54 फीसदी से घटकर 2.36 फीसदी रही है।

रुपये में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एक्सिस बैंक की ग्रॉस एनपीए 30,938.3 करोड़ रुपये से घटकर 30,854.7 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट एनपीए 12,715.7 करोड़ रुपये से घटकर 12,233.3 करोड़ रुपये रहा है।

तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की प्रोविजनिंग 2,927.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,054.5 करोड़ रुपये रही है जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की प्रोविजनिंग 2,811 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक ऑफ बड़ोदा

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ोदा को 471.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ोदा को 111.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ोदा की ब्याज आय 7.9 फीसदी बढ़कर 4743.2 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ोदा की ब्याज आय 4394 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ोदा की ग्रॉस एनपीए 11.78 फीसदी से घटकर 11.01 फीसदी रही है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ोदा की नेट एनपीए 4.86 फीसदी से घटकर 4.26 फीसदी रही है।

रुपये में देखें तो तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ोदा की ग्रॉस एनपीए 55121 करोड़ रुपये से घटकर 53184 करोड़ रुपये रही है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ोदा की नेट एनपीए 21059 करोड़ रुपये से घटकर 19130 करोड़ रुपये रही है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ोदा की नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.61 फीसदी से घटकर 2.69 फीसदी रही है।

एमजीएल

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एमजीएल का मुनाफा 19.6 फीसदी बढ़कर 148 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में एमजीएल का मुनाफा 124 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एमजीएल की आय 29.1 फीसदी बढ़कर 824 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में एमजीएल की आय 638 करोड़ रुपये रही थी।

बजाज फिनसर्व

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में बजाज फिनसर्व का मुनाफा 16.4 फीसदी बढ़कर 851 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में बजाज फिनसर्व को 730.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में बजाज फिनसर्व की आय 24 फीसदी बढ़कर 29,611 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में बजाज फिनसर्व की आय 23,807 करोड़ रुपये रही थी।

एलएंडटी टेक सर्विसेज

एलएंडटी, एलएंडटी टेक सर्विसेज में 2.89 फीसदी हिस्सा बेचेगी। एलएंडटी ओवरसब्सक्रिप्शन पर कंपनी में 2.49 फीसदी अतिरिक्त हिस्सा भी बेच सकती है।

सायंट

साएंट की बोर्ड बैठक शुक्रवार को होगी जिसमें शेयर बायबैक पर विचार किया जाएगा।

परसिस्टेंट सिस्टम्स

परसिस्टेंट सिस्टम्स में कल दो बड़े सौदे हुए। सैफ इंडिया IV एफआईआई होल्डिंग्स ने कंपनी में (11.5 लाख शेयर) 1.43 फीसदी हिस्सा बेचा है। 31 दिसंबर तक कंपनी में सैफ इंडिया IV एफआईआई होल्डिंग्स की 1.62 फीसदी हिस्सेदारी थी।

लेमन ट्री होटल

कंपनी ने लखनऊ में 51 कमरों का होटल खोला है। कंपनी के पास अब 32 शहरों में 53 होटल हैं।

एशियन पेंट

एशियन पेंट के विशाखापत्नम प्लांट से कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो गया है। विशाखापत्नम प्लांट की सालाना क्षमता 3 लाख लीटर है।



डीएचएफएल

कोबरापोस्ट के आरोपों पर डीएचएफएल की सफाई आई है जिसमें कंपनी ने कहा है कि ग्रुप कंपनियां किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। कंपनी ने टैक्स नियमों का पालन किया है। कंपनी के खातों की ऑडिटिंग ग्लोबल ऑडिटर्स ने की है। सभी लोन नियमों के तहत दिए गए हैं। कंपनी ने पिछले 3 महीने में 17000 करोड़ रुपये का बकाया चुकाया है।

यस बैंक

यस बैंक के प्रोमोटरों के बीच डायरेक्टर नियुक्ति पर सहमति बन गई है। मधु कपूर, राणा कपूर बोर्ड में एक-एक डायरेक्टर नॉमिनेट करेंगे। अप्रैल की बोर्ड बैठक में दोनों नए डायरेक्टरों के नाम का एलान होगा। अंतरिम स्पेशल ड्यूटी के लिए डायरेक्टर को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। अंतरिम स्पेशल डायरेक्टर मार्च तक एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी निभाएगा।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

Benchmark indices reverse early gains, Nifty below 10,650; ICICI, Axis Bank surge

The benchmark indices have lost their early gains. Sensex is down 22.43 points or 0.06% at 35570.07, and the Nifty down 15.90 points or 0.15% at 10636.30.
About 1046 shares have advanced, 790 shares declined, and 97 shares are unchanged.benchmark indices are holding on to the morning gains with Nifty hovering around 10,700 level.
The Sensex is up 129.98 points at 35,722.48, while Nifty is up 29.70 points at 10,681.90.


To Get Free Trial on stock cash tips, equity market tips give
Missed call @8817002233,WHATSAPP NO. 8602780449
Mail Us = starindiamarket@gmail.com

Tuesday 29 January 2019

STARINDIA Research Stock Cash TIPS UPDATE: Missed Call@8817002233


UPDATE:-

KINDLY BOOK PARTIAL PROFIT IN PVR BUY CALL, HIT HIGH 1595.40 CMP 1592.



To Get Free Trial
Whatsapp @8602780449
Mail Us = starindiamarket@gmail.com

खबरों के दम पर इन शयरों में जरूर रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

चेन्नई पेट्रो

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में चेन्नई पेट्रो को 362.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में चेन्नई पेट्रो को 23.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।



शॉपर्स स्टॉप

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में शॉपर्स स्टॉप को 44.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में शॉपर्स स्टॉप को 16.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में शॉपर्स स्टॉप की आय 3.7 फीसदी बढ़कर 99.1 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में शॉपर्स स्टॉप की आय 963.2 करोड़ रुपये रही थी।

सीएट

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में सीएट का मुनाफा 36.1 फीसदी घटकर 53 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में सीएट को 83 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में सीएट की आय 8.9 फीसदी बढ़कर 1713.9 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में सीएट की आय 1574.1 करोड़ रुपये रही थी।

प्राज इंडस्ट्रीज

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में प्राज इंडस्ट्रीज को 22.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में प्राज इंडस्ट्रीज को 7.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में प्राज इंडस्ट्रीज की आय 33 फीसदी बढ़कर 330.3 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में प्राज इंडस्ट्रीज की आय 248.3 करोड़ रुपये रही थी।

पीरामल एंटरप्राइज

पीरामल एंटरप्राइज रियल एस्टेट सेक्टर में एक्सपोजर घटाएगी।

बैंक ऑफ इंडिया

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया को 4736 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया को 2341 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज आय 33.2 फीसदी बढ़कर 3332 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज आय 2501 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया की ग्रॉस एनपीए 16.4 फीसदी के मुकाबले 16.3 फीसदी रही है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया की नेट एनपीए 7.65 फीसदी से घटकर 5.87 फीसदी रही है।

रुपये में देखें तो तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया की ग्रॉस एनपीए 61561 करोड़ रुपये से घटकर 60797 करोड़ रुपये रही है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया की नेट एनपीए 25994 करोड़ रुपये से घटकर 19437 करोड़ रुपये रही है।

परसिस्टेंट सिस्टम्स

मिडकैप आईटी कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स 750 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 30 लाख शेयर बायबैक करेगी। कंपनी शेयर बायबैक पर 225 करोड़ रुपये तक खर्च करेगी।

केएनआर कंस्ट्रक्शंस

केएनआर श्रीरंगम इंफ्रा एसपीवी का हिस्सा 73.61 करोड़ रुपये में क्यूब हाईवेज एंड इंफ्रा को बेचेगी।

सोम डिस्टिलरीज

सोम डिस्टिलरीज की सब्सिडियरी वुड पेकर डिस्टिलरीज एंड ब्रुवरीज ने कर्नाटक के हसन प्लांट में व्हाइटफॉक्स का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

आइडिया वोडाफोन

आइडिया वोडाफोन ने दक्षिण भारत में पकड़ मजबूत करने के लिए सन टीवी के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की है। इस करार के बाद वोडाफोन आइडिया ग्राहकों को सन एनएक्सटी का कंटेंट मिलेगा।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

Sensex, Nifty flat; HCL Tech in focus ahead of Q3 earnings

Benchmark indices started the day on lower side with Nifty trading below 10,650 level.
At 09:16 hrs IST, the Sensex is down 114.76 points at 35541.94, while Nifty is down 41.00 points at 10620.50. About 241 shares have advanced, 397 shares declined, and 34 shares are unchanged. 

Adani Port, HCL Tech, UltraTech Cement, are among major gainers on the indices, while losers are Bank of India, Yes Bank, Bajaj Finserv, M&M, Gail, Cipla, Dish TV, Zee Entertainment, Titan and Tata Power.

To Get Free Trial on stock cash tips, equity market tips give
Missed call @8817002233,WHATSAPP NO. 8602780449
Mail Us = starindiamarket@gmail.com

Thursday 24 January 2019

STARINDIA Research: Stock Cash Power TIPS UPDATE: Missed Call@8817002233


UPDATE:-

KINDLY BOOK PARTIAL PROFIT IN MPHASIS BUY CALL, AGAIN HIT HIGH 922.60 NEAR OUR 1ST TGT 925 HAS ALMOST ACHIEVED.



To Get Free Trial
Whatsapp @8602780449
Mail Us = starindiamarket@gmail.com

खबरों वाले शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
 
यूएसएल

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में यूएसएल का मुनाफा 43 फीसदी बढ़कर 192.4 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में यूएसएल का मुनाफा 134.7 करोड़ रुपये रहा था।



वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में यूएसएल की आय 10.5 फीसदी बढ़कर 2500 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में यूएसएल की आय 2263 करोड़ रुपये रही थी। तीसरी तिमाही में कंपनी की ग्रॉस मार्जिन 47 फीसदी पर सपाट रही है।

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में यूएसएल का एबिटडा 272 करोड़ रुपये से बढ़कर 347.8 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, एबिटडा मार्जिन 12.03 फीसदी से बढ़कर 13.9 फीसदी रहा है।

इंडिगो

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में इंडिगो का मुनाफा 76.4 फीसदी घटकर 5.3 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में इंडिगो का मुनाफा 22.7 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में इंडिगो की आय 5.6 फीसदी घटकर 262.6 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में इंडिगो की आय 278.1 करोड़ रुपये रहा थी।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में इंडिगो की एबिटडा 43.2 करोड़ रुपये से घटकर 24.8 करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में इंडिगो की एबिटडा मार्जिन 15.5 फीसदी से बढ़कर 9.4 फीसदी रही है।

पिडीलाइट

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में पिडीलाइट का मुनाफा 8.2 फीसदी घटकर 219.56 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में पिडीलाइट का मुनाफा 239.1 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में पिडीलाइट की आय 19.8 फीसदी बढ़कर 1848.3 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में पिडीलाइट की आय 1542.9 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में पिडीलाइट का एबिटडा 370.3 करोड़ रुपये से घटकर 338.2 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, एबिटडा मार्जिन 24.1 फीसदी से गिरकर 18.3 फीसदी रहा है।

भारती इंफ्राटेल

भारती इंफ्राटेल का तीसरी तिमाही में मुनाफा 600 करोड़ रुपये से बढ़कर 648 करोड़ रुपये और आय 3668 करोड़ रुपये से घटकर 3640 करोड़ रुपये रहा (तिमाही दर तिमाही आधार पर) है। भारती इंफ्राटेल का तीसरी तिमाही में एबिटडा 1506 करोड़ रुपये से बढ़कर 1513 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 41.1 फीसदी से बढ़कर 41.6 फीसदी (तिमाही आधार पर) रहा है।

रतनमणि मेटल्स
 
कोटक महिंद्रा एमएफ ने रतनमणि मेटल्स में 780 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1.48 फीसदी हिस्सा खरीदा है। जबकि नालंदा इंडिया फंड ने 1.67 फीसदी हिस्सा बेचा है।

हैथवे केबल 

राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज ने हैथवे केबल में 5 फीसदी हिस्सा खरीदा है। कंपनी में राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज का हिस्सा बढ़कर 6.23 फीसदी हो गया है।

बायर कॉर्प

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ ने बायर कॉर्प में 2 फीसदी हिस्सा खरीदा है। कंपनी में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ का हिस्सा बढ़कर 7.03 फीसदी हो गया है।

टाटा ग्लोबल/सीसीएल प्रोडक्टकॉफी बोर्ड ने देश में कॉफी प्रोडक्शन अनुमान घटाया है। अनुमान है कि अक्टूबर-सितंबर में काफी प्रोडक्शन 16 फीसदी घट सकता है। प्रोडक्शन पर कर्नाटक, केरल में भारी बारिश का असर दिख सकता है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

Sensex, Nifty trade flat; auto, metal stocks under pressure

Indian indices started the day on flat note with Nifty trading below 10,850 level.
The Sensex is down 2.76 points at 36105.71, while Nifty is down 2.10 points at 10829.40. About 374 shares have advanced, 306 shares declined, and 29 shares are unchanged.

Bharti Airtel, Bharti Infratel, Vodafone Idea, Hero Motocorp, ITC, Zee Entertainment, Asian Paints are the major gainers, while United Spirits, Pidilite, Interglobe are among major losers.
To Get Free Trial on stock cash tips, equity market tips give
Missed call @8817002233,WHATSAPP NO. 8602780449
Mail Us = starindiamarket@gmail.com

Wednesday 23 January 2019

STARINDIA Research: Stock Cash TIPS UPDATE: Missed Call@8817002233


UPDATE:-

DIXON BUY CALL ON BLAST., HIT HIGH @ 2240 OUR FULL TGT @ 2225 HAS ACHIEVED, BOOK FULL PROFIT IN IT.



To Get Free Trial
Whatsapp @8602780449
Mail Us = starindiamarket@gmail.com