Tuesday 15 January 2019

सरकार सख्त, जीएसटी के नाम पर ठगी होगी बंद

जीएसटी के नाम पर ठगी करने वाले दुकानदारों पर नकेल कसने जा रही है। कंपोजीशन स्कीम के तहत रजिस्टर्ड कारोबारी अब आपसे जीएसटी नहीं वसूल पाएंगे। जीएसटी के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत के बाद सरकार ने ये फैसला लिया है जिसके तहत कंपोजीशन के दायरे वाले कारोबारियों को बिल पर अब कंपोजीशन जीएसटी नंबर का जिक्र करना होगा।



बिल पर कंपोजीशन जीएसटी नंबर डालने से दुकानदार की पहचान हो पाएगी। ग्राहक पहचान सकेंगे कि कारोबारी कंपोजीशन स्कीम में हैं। इन्होंनें ग्राहकों से जीएसटी वसूला लेकिन सरकार को जमा नहीं कराया है। बता दें कि कंपोजीशन स्कीम में गुड्स बिक्री पर सिर्फ 1 फीसदी जीएसटी है। कुल रजिस्टर्ड कारोबारियों में 20 लाख कंपोजीशन स्कीम में हैं।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment