Wednesday 30 January 2019

खबरों वाले शेयर, इनसे न चूके नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

एचसीएल टेक

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक का मुनाफा 2.8 फीसदी बढ़कर 2,611 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में एचसीएल टेक का मुनाफा 2,540 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक की आय 5.6 फीसदी बढ़कर 15,699 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में एचसीएल टेक की आय 14,861 करोड़ रुपये रहा थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक का एबिटडा 2,966 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,086 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक का एबिटडा मार्जिन 19.9 फीसदी से बढ़कर 19.66 फीसदी पर रही है।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक की डॉलर में होनेवाली आय 220.2 करोड़ डॉलर रही है जिसके 216.6 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान था। तीसरी तिमाही में कंपनी की डॉलर आय ग्रोथ 4.9 फीसदी पर रही है, जिसके 3.2 फीसदी रहने की अनुमान था।

एक्सिस बैंक

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक को 1,680.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 726 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 18.4 फीसदी बढ़कर 5,603.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 4731.5 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की ग्रॉस एनपीए 5.94 फीसदी के मुकाबले 5.75 फीसदी रही है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की नेट एनपीए 2.54 फीसदी से घटकर 2.36 फीसदी रही है।

रुपये में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एक्सिस बैंक की ग्रॉस एनपीए 30,938.3 करोड़ रुपये से घटकर 30,854.7 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट एनपीए 12,715.7 करोड़ रुपये से घटकर 12,233.3 करोड़ रुपये रहा है।

तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की प्रोविजनिंग 2,927.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,054.5 करोड़ रुपये रही है जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की प्रोविजनिंग 2,811 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक ऑफ बड़ोदा

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ोदा को 471.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ोदा को 111.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ोदा की ब्याज आय 7.9 फीसदी बढ़कर 4743.2 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ोदा की ब्याज आय 4394 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ोदा की ग्रॉस एनपीए 11.78 फीसदी से घटकर 11.01 फीसदी रही है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ोदा की नेट एनपीए 4.86 फीसदी से घटकर 4.26 फीसदी रही है।

रुपये में देखें तो तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ोदा की ग्रॉस एनपीए 55121 करोड़ रुपये से घटकर 53184 करोड़ रुपये रही है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ोदा की नेट एनपीए 21059 करोड़ रुपये से घटकर 19130 करोड़ रुपये रही है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ोदा की नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.61 फीसदी से घटकर 2.69 फीसदी रही है।

एमजीएल

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एमजीएल का मुनाफा 19.6 फीसदी बढ़कर 148 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में एमजीएल का मुनाफा 124 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एमजीएल की आय 29.1 फीसदी बढ़कर 824 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में एमजीएल की आय 638 करोड़ रुपये रही थी।

बजाज फिनसर्व

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में बजाज फिनसर्व का मुनाफा 16.4 फीसदी बढ़कर 851 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में बजाज फिनसर्व को 730.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में बजाज फिनसर्व की आय 24 फीसदी बढ़कर 29,611 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में बजाज फिनसर्व की आय 23,807 करोड़ रुपये रही थी।

एलएंडटी टेक सर्विसेज

एलएंडटी, एलएंडटी टेक सर्विसेज में 2.89 फीसदी हिस्सा बेचेगी। एलएंडटी ओवरसब्सक्रिप्शन पर कंपनी में 2.49 फीसदी अतिरिक्त हिस्सा भी बेच सकती है।

सायंट

साएंट की बोर्ड बैठक शुक्रवार को होगी जिसमें शेयर बायबैक पर विचार किया जाएगा।

परसिस्टेंट सिस्टम्स

परसिस्टेंट सिस्टम्स में कल दो बड़े सौदे हुए। सैफ इंडिया IV एफआईआई होल्डिंग्स ने कंपनी में (11.5 लाख शेयर) 1.43 फीसदी हिस्सा बेचा है। 31 दिसंबर तक कंपनी में सैफ इंडिया IV एफआईआई होल्डिंग्स की 1.62 फीसदी हिस्सेदारी थी।

लेमन ट्री होटल

कंपनी ने लखनऊ में 51 कमरों का होटल खोला है। कंपनी के पास अब 32 शहरों में 53 होटल हैं।

एशियन पेंट

एशियन पेंट के विशाखापत्नम प्लांट से कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो गया है। विशाखापत्नम प्लांट की सालाना क्षमता 3 लाख लीटर है।



डीएचएफएल

कोबरापोस्ट के आरोपों पर डीएचएफएल की सफाई आई है जिसमें कंपनी ने कहा है कि ग्रुप कंपनियां किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। कंपनी ने टैक्स नियमों का पालन किया है। कंपनी के खातों की ऑडिटिंग ग्लोबल ऑडिटर्स ने की है। सभी लोन नियमों के तहत दिए गए हैं। कंपनी ने पिछले 3 महीने में 17000 करोड़ रुपये का बकाया चुकाया है।

यस बैंक

यस बैंक के प्रोमोटरों के बीच डायरेक्टर नियुक्ति पर सहमति बन गई है। मधु कपूर, राणा कपूर बोर्ड में एक-एक डायरेक्टर नॉमिनेट करेंगे। अप्रैल की बोर्ड बैठक में दोनों नए डायरेक्टरों के नाम का एलान होगा। अंतरिम स्पेशल ड्यूटी के लिए डायरेक्टर को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। अंतरिम स्पेशल डायरेक्टर मार्च तक एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी निभाएगा।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment