Wednesday 23 January 2019

खबरों वाले शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।



ओबेराय रियल्टी

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में ओबेराय रियल्टी का मुनाफा 14.8 फीसदी बढ़कर 138 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में ओबेराय रियल्टी का मुनाफा 120 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में ओबेराय रियल्टी की आय 48.4 फीसदी बढ़कर 528.6 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में ओबेराय रियल्टी की आय 356.2 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में ओबेराय रियल्टी का एबिटडा 192.6 रुपये से घटकर 188 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 54 फीसदी से घटकर 35.6 फीसदी रहा।

सिंजिन

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में सिंजिन का मुनाफा 6.1 फीसदी बढ़कर 87 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में सिंजिन का मुनाफा 82 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में सिंजिन की आय 20.5 फीसदी बढ़कर 467 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में सिंजिन की आय 287.7 करोड़ रुपये रही थी।

एचडीएफसी एएमसी

एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ का तीसरी तिमाही में मुनाफा 210 करोड़ रुपये से बढ़कर 250 करोड़ रुपये और प्रीमियम से आय 5420 करोड़ रुपये से बढ़कर 6890 करोड़ रुपये रही है।

पेज इंडस्ट्रीज

नालंदा इंडिया फंड ने पेज इंडस्ट्रीज में 22161 रुपये के भाव पर 1.66 फीसदी हिस्सा बेचा है। 31 दिसंबर तक फंड की कंपनी में 9.27 फीसदी हिस्सेदारी थी।

केवल किरण

नालंदा इंडिया फंड ने केवल किरण में 1100 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2.43 फीसदी हिस्सेदारी बेची है।

प्रभात डेयरी

अलइक्विटी सिकाव ने प्रभात डेयरी में 86.56 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 16 लाख शेयर बेचे हैं। एमके ग्लोबल ने कंपनी पर कवरेज सस्पेंड कर दी है।

वा टेक

वा टेक को एमआरपीएल से सी वॉटर डिसैलिनेशन प्लांट के लिए 467 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

ओबीसी

इंडिया रेटिंग्स ने ओबीसी का आउटलुक निगेटिव किया है।

रैम्को सीमेंट

रैम्को सीमेंट्स के प्रोमोटर ने शुक्रवार को 2.89 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी रखी है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज

डेन, हैथवे केबल्स में हिस्सा खरीदने के लिए सीसीआई से मंजूरी मिल गई है।

वालचंदनगर इंडस्ट्रीज

इसरो से वालचंदनगर इंडस्ट्रीज को 96 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

एशियन पेंट्स

कंपनी के मैनेजमेंट ने कॉनकॉल में संकेत दिया है कि मध्यम अवधि में मांग की स्थिति अनिश्चित रह सकती है। सभी कैटेगरी में प्रदर्शन सुधरा है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment