Thursday 31 January 2019

खबरों वाले शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

आईसीआईसीआई बैंकतिमाही नतीजे

आईसीआईसीआई बैंक ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं। बाजार को बैंक के अच्छे नतीजों की उम्मीद थी और यही वजह रही कि कल शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिली। दिसंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज से आय 15 महीनों में सबसे ज्यादा आई है। बैंक की एनआईआई 20.5 फीसदी बढ़कर 6875 करोड़ रुपये रही है। लेकिन मुनाफा करीब 2.5 फीसदी घटकर 1605 करोड़ रुपये रहा है। बैंक की रिटेल लोन ग्रोथ 22 फीसदी रही है। लेकिन खास बात ये है कि बैंक के स्लिपेजेस में सुधार हुआ है जो 3117 करोड़ रुपये से घटकर 2091 करोड़ रुपये रहा है। वहीं बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार आया है।

चंदा कोचर बर्खास्त

आईसीआईसीआई बैंक ने पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर को बर्खास्त कर दिया है। बैंक बोर्ड ने कल जस्टिस श्रीकृष्णा कमिशन की रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला किया। वीडियोकॉन लोन मामले में चंदा कोचर पर गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद श्रीकृष्णा कमिटी को जांच का जिम्मा दिया गया था। कमिटी ने चंदा कोचर को कई मामलों में दोषी पाया है। खास तौर पर उन्हें कोड ऑफ कंडक्ट, डिस्क्लोजर नहीं देने और महत्वपूर्ण फैसलों से खुद को अलग रखने में कोताही का दोषी पाया गया है। आईसीआईसीआई बैंक ने 2009 से 2018 के बीच चंदा कोचर को दिए गए बोनस वापस लेने का फैसला किया है। साथ ही चंदा कोचर को मिलने वाले किसी भी तरह के पेमेंट पर रोक लगा दी है। वीडियकॉन लोन मामला खुलने के बाद पिछले साल अक्टूबर में चंदा कोचर ने पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन अब उन्हें बैंक ने बर्खास्त कर दिया है।

एलआईसी हाउसिंग

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एलआईसी हाउसिंग का मुनाफा सालाना आधार पर 5.6 फीसदी बढ़कर 4438.8 करोड़ रुपये और आय सालाना आधार पर 25.5 फीसदी बढ़कर 596.3 करोड़ रुपये रही है।

हेक्सावेयर

साल 2018 की चौथी तिमाही में हेक्सावेयर का मुनाफा 28.3 फीसदी घटकर 123.4 करोड़ रुपये रहा है। साल 2018 की तीसरी तिमाही में हेक्सावेयर को 172.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

साल 2018 की चौथी तिमाही में हेक्सावेयर की रुपये में होने वाली आय 3.5 फीसदी बढ़कर 1,252.4 करोड़ रुपये रही है। साल 2018 की तीसरी तिमाही में हेक्सावेयर की रुपये में होने वाली आय 1,209.6 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में हेक्सावेयर की एबिटडा 186.4 करोड़ रुपये से घटकर 175.5 करोड़ रुपये रही है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में हेक्सावेयर की एबिटडा मार्जिन 15.4 फीसदी से घटकर 14 फीसदी पर रही है।

साल 2018 की चौथी तिमाही में हेक्सावेयर की डॉलर आय 17.69 करोड़ डॉलर रही है जबकि इस तिमाही में हेक्सावेयर की डॉलर आय के 17.55 करोड़ डॉलर पर रहने का अनुमान था।

टोरेंट फार्मा

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में टोरेंट फार्मा को 246 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में टोरेंट फार्मा का मुनाफा 58 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में टोरेंट फार्मा की आय 40.2 फीसदी बढ़कर 2,051 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में टोरेंट फार्मा की आय 1,463 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में टोरेंट फार्मा की एबिटडा 359 करोड़ रुपये से बढ़कर 561 करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर तीसरी तिमाही में टोरेंट फार्मा  की एबिटडा मार्जिन 24.5 फीसदी से बढ़कर 27.3 फीसदी पर रही है।

अजंता फार्मा

कंपनी के बोर्ड ने 769230 शेयरों के बायबैक को मंजूरी दे दी है। ये बायबैक 1300 रुपये प्रति शेयर के भाव पर होगा। बायबैक पर कंपनी 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी।



एनटीपीसी

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एनटीपीसी का मुनाफा 1 फीसदी बढ़कर 2,385.4 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में एनटीपीसी को 2,360.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एनटीपीसी की आय 16.1 फीसदी बढ़कर 20,774.4 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में एनटीपीसी की आय 24,120.4  करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में एनटीपीसी की एबिटडा 5,277 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,579.9 करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर तीसरी तिमाही में बजाज ऑटो की एनटीपीसी 25.4 फीसदी से बढ़कर 27.3 फीसदी पर रही है। कंपनी ने शेयर धारको के लिए 5 पर 1 बोनस शेयर का एलान किया है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment