Monday 14 January 2019

खबरों वाले शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

एवेन्यू सुपरमार्ट (डी-मार्ट)

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एवेन्यु सुपरमार्ट का मुनाफा 2.1 फीसदी बढ़कर 257.1 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में एवेन्यु सुपरमार्ट का मुनाफा 251.8 करोड़ रुपये रहा था।



वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एवेन्यु सुपरमार्ट की आय 33.1 फीसदी बढ़कर 5,451 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में एवेन्यु सुपरमार्ट की आय 4,093.9 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल आधार पर तीसरी तिमाही में एवेन्यु सुपरमार्ट का एबिटडा 421.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 453.4 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में एवेन्यु सुपरमार्ट का एबिटडा मार्जिन 10.3 फीसदी से घटकर 8.3 फीसदी रहा है।

कैडिला

कैडिला को यूएसएफडीए से बीटामेथासोन डिप्रोपियोनेट (Betamethasone Dipropionate) क्रीम को अंतिम मंजूरी मिल गई है। इस दवा का इस्तेमाल त्वचा रोगों के इलाज में होता है। Betamethasone Dipropionate डाइप्रोलेन का जेनरिक वर्जन है।

सन फार्मा 

सन फार्मा को जेनरिक दवा सेरिन्टा (Cerinta) टैबलेट को यूएसएफडीए से मंजूरी मिल गई है।

जीएनए एक्सल

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में जीएनए एक्सल का मुनाफा 41.6 फीसदी बढ़कर 18 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में जीएनए एक्सल का मुनाफा 12.7 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में जीएनए एक्सल की आय 44.9 फीसदी बढ़कर 38.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में जीएनए एक्सल की आय 26.9 करोड़ रुपये रही थी।

महाराष्ट्र स्कूटर्स/बजाज होल्डिंग्स

सुप्रीमकोर्ट ने वेस्टर्न महाराष्ट्र डेवलपमेंट कॉर्प डील पर आदेश देते हुए कंपनी को 18 फीसदी ब्याज के साथ 232 रुपये प्रति शेयर का भाव देने को कहा है। कंपनी ने 2006 में वेस्टर्न महाराष्ट्र में 27 फीसदी हिस्सा खरीदा था। आर्बिट्रेटर ने 151.63 प्रति शेयर के भाव का वैल्यूएशन दिया था। इस मामले में वेस्टर्न महाराष्ट्र डेवलपमेंट सुप्रीम कोर्ट चली गई थी।

आईटीएनएल

गुजरात मेट्रो रेल कॉर्प ने आईटीएनएल का एक कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है। अहमदाबाद में 4 स्टेशनों का कॉन्ट्रैक्ट रद्द हुआ है। धीमे काम की वजह से 37.46 करोड़ रुपये का ये ऑर्डर रद्द हुआ है।

टोरेंट फार्मा 

फंड जुटाने पर 30 जनवरी को टोरेंट फार्मा की बोर्ड बैठक है। कंपनी की बॉन्ड या डिबेंचर या के जरिए फंड जुटाने की योजना

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment