Wednesday 25 July 2018

आज से खुला एचडीएफसी एएमसी का आईपीओ

देश की दूसरी सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी एचडीएफसी एएमसी का आईपीओ आज से खुल गया है, बाजार में इस आईपीओ को लेकर काफी उत्साह है क्योंकि इसमें बड़े मुनाफे की उम्मीद है। एचडीएफसी एएमसी का आईपीओ 25 से 27 जुलाई तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 1095 से 1100 रुपये तय किया गया है। इश्यू की लॉट साइज 13 शेयर हैं यानि इसमें आपको कम से कम 14,300 रुपये लगाने होंगे। कंपनी की इस आईपीओ से 2794 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इस इश्यू के तहत 2.54 करोड़ शेयर बिकेंगे। ओएफएस सारा पैसा प्रोमोटर कंपनियों को मिलेगा।





इस आईपीओ के बाद कंपनी में एचडीएफसी का हिस्सा 57.3 फीसदी से घटकर 53.2 फीसदी रह जाएगा। वहीं, स्टैंडर्ड लाइफ का हिस्सा 38.2 फीसदी से घटकर 30.2 फीसदी रह जाएगा। एचडीएफसी एएमसी की कुल एयूएम एसेट अंडर मैनेजमेंट 307500 करोड़ रुपये है।

एचडीएफसी एएमसी के आईपीओ में असित सी मेहता, एंजेल ब्रोकिंग, च्वाइस ब्रोकिंग, मोतीलाल ओसवाल, हेम सिक्योरिटीज , केनरा बैंक, बीपी वेल्थ और जीईपीएल सभी की सब्सक्राइब करने की सलाह है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment