Monday 9 July 2018

निफ्टी 10840 के पास, सेंसेक्स 230 अंक उछला

घरेलू बाजारों ने हफ्ते की दमदार शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,840 के पार निकलने में कामयाब हुआ जबकि सेंसेक्स में 270 अंकों की तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 35,900 के पास कारोबार कर रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक उछला है।



फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 200 अंक यानि 0.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 35,858 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 57 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 10,830 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

ऑटो, बैंकिंग, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 26,640 के ऊपर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, टाटा स्टील, वेदांता, बजाज ऑटो और एशियन पेंट्स 2.3-1.6 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टीसीएस, टाइटन, जी एंटरटेनमेंट, बीपीसीएल और हीरो मोटो 1.2-0.15 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में राजेश एक्सपोर्ट्स, जिंदल स्टील, भारत फोर्ज, एनबीसीसी और नाल्को 2.9-1.9 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एयू स्मॉल बैंक, जिलेट इंडिया, बेयर क्रॉप, बीईएल और एम्फैसिस 3.8-0.4 फीसदी तक लुढ़के हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में इंडो काउंट, जयप्रकाश पावर, यूनाइटेड बैंक, वी-मार्ट और रामा न्यूज 7.2-5.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में जेबीएफ इंडस्ट्रीज, मनपसंद बेवरेजेज, एनडीटीवी, क्वालिटी और किरी इंडस्ट्रीज 5-4.75 फीसदी तक टूटे हैं।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment