Thursday, 5 July 2018

किन शेयरों पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर

आइए जानते हैं, आज किन शेयरों पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर -

टाइटन

सीएलएसए ने टाइटन पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। सीएलएसए ने टाइटन के लिए 1,050 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

गोल्डमैन सैक्स ने टाइटन पर खरीद की राय दी है। गोल्डमैन सैक्स ने टाइटन के लिए 1,061 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

मॉर्गन स्टैनली ने टाइटन पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टैनली ने टाइटन के लिए 1,080 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

मैक्वायरी ने टाइटन पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। मैक्वायरी ने टाइटन के लिए 1,240 रुपये का लक्ष्य तय किया है।



श्रीराम ट्रांसपोर्ट

डॉएश बैंक ने श्रीराम ट्रांसपोर्ट पर खरीद की राय दी है। हालांकि डॉएश बैंक ने श्रीराम ट्रांसपोर्ट का लक्ष्य 1,800 रुपये से घटाकर 1,700 रुपये किया है।

बायोकॉन

मैक्वायरी ने बायोकॉन पर ओवरवेट की रेटिंग दी है। मैक्वायरी ने बायोकॉन के लिए 785 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

एचडीएफसी बैंक

सीएलएसए ने एचडीएफसी बैंक पर खरीद की राय दी है। सीएलएसए ने एचडीएफसी बैंक के लिए 2,470 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

फ्यूचर लाइफस्टाइल

जेफरीज ने फ्यूचर लाइफस्टाइल पर खरीदारी की राय दी है। जेफरीज ने फ्यूचर लाइफस्टाइल के लिए 540 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

भारत फोर्ज

नोमुरा ने भारत फोर्ज पर न्यूट्रल की रेटिंग दी है। नोमुरा ने भारत फोर्ज के लिए 736 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

टाटा मोटर्स

नोमुरा ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की राय दी है। नोमुरा ने टाटा मोटर्स के लिए 495 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

कोल इंडिया

सीएलएसए ने कोल इंडिया पर खरीदारी की राय दी है। सीएलएसए ने कोल इंडिया के लिए 360 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment