Tuesday, 3 July 2018

इस शेयर में है दम, मिल सकता है अच्छा रिटर्न

जियोजित फाइनेंशियल के गौरांग शाह ने टॉप पिक के तौर पर यस बैंक का शेयर चुना है और इसमें लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है। उनका मानना है कि लंबी अवधि में यस बैंक के शेयर में 410 रुपये तक का भाव देखने को मिल सकता है। फिलहाल यस बैंक का शेयर 340 रुपये के पास कारोबार कर रहा है।



गौरांग शाह ने बताया कि यस बैंक पांचवां सबसे बड़ा निजी बैंक है। बैंक के पास कॉरपोरेट, रिटेल और एसएमई बैंकिंग की फ्रेंचाइजी है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में यस बैंक की ब्याज आय में 31.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में यस बैंक का मुनाफा 29 फीसदी बढ़ा है। यस बैंक की लोन बुक में 54 फीसदी, जबकि डिपॉजिट में 40.5 फीसदी की ग्रोथ की उम्मीद है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment