श्रीराम ट्रांसपोर्ट की आज सुबह से जमकर पिटाई हो रही है। शेयर 14 फीसदी से ज्यादा टूट गया है। दरअसल श्रीराम ट्रांसपोर्ट ने एसवीएल के 870 करोड़ रुपये के एनसीडी पर गारंटी दी है। एसवीएल, श्रीराम ग्रुप की अनलिस्टेड कंपनी है। एसवीएल और सब्सिडियरीज की वित्तीय हालत खस्ता है। लिहाजा एनसीडी की रीपेमेंट में दिक्कत आ सकती है। अगर डिफॉल्ट हुआ तो जिम्मेदारी श्रीराम ट्रांसपोर्ट पर आएगी। वहीं श्रीराम ट्रांसपोर्ट ने एनसीडी पर गारंटी की जानकारी देर से दी। जानकारी देर से देने पर श्रीराम ट्रांसपोर्ट के कॉरपोरेट गवर्नेंस पर सवाल खड़े हो गए हैं।
श्रीराम ट्रांसपोर्ट के शेयर में भारी गिरावट है, मगर मैनेजमेंट को भरोसा है कि उसका पैसा नहीं डूबेगा। सीएनबीसी-आवाज़ से खास बातचीत में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश रेवांकर ने कहा कि वो हर तिमाही इसकी समीक्षा करेंगे। एसवीएल मैनेजमेंट ने उन्हें भरोसा दिया है कि वो वक्त पर पैसा चुका देंगे।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449
http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php
No comments:
Post a Comment