शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
ओएनजीसी
वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में ओएनजीसी का मुनाफा 51 फीसदी घटकर 4,044.6 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में ओएनजीसी का मुनाफा 8,262.7 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में ओएनजीसी की आय 3.4 फीसदी घटकर 26,758.5 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में ओएनजीसी की आय 27,694 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही आधार पर कंपनी का एबिटडा 16,570.8 करोड़ रुपये से घटकर 12,371 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 60 फीसदी से घटकर 46 फीसदी रहा है।
कोल इंडिया
वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में कोल इंडिया का मुनाफा 6,024.2 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में कोल इंडिया का मुनाफा 1,302.6 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में कोल इंडिया की आय 7.5 फीसदी बढ़कर 28,546.3 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में कोल इंडिया की आय 26,547 करोड़ रुपये रही थी।
सालाना आधार पर कंपनी का एबिटडा 193.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,212.3 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 0.7 फीसदी से बढ़कर 28.8 फीसदी रहा है।
आईडीबीआई बैंक
वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में आईडीबीआई बैंक को 4,918.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में आईडीबीआई बैंक को 5,662.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में आईडीबीआई बैंक की ब्याज आय 75.7 फीसदी बढ़कर 1,609 करोड़ रुपये रही है। वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में आईडीबीआई बैंक की ब्याज आय 915.7 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आईडीबीआई बैंक का ग्रॉस एनपीए 29.67 फीसदी से घटकर 27.47 फीसदी रहा है जबकि नेट एनपीए 14.01 फीसदी से घटकर 10.11 फीसदी रहा है।
रुपये में देखें तो तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आईडीबीआई बैंक का ग्रॉस एनपीए 55,360.4 करोड़ रुपये से घटकर 50,027.9 करोड़ रुपये रहा है जबकि नेट एनपीए 21,360.5 करोड़ रुपये से घटकर 14,837.4 करोड़ रुपये रहा है।
तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में आईडीबीआई बैंक की प्रॉविजनिंग 6,530.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,532.8 करोड़ रुपये रही है। वहीं, सालाना आधार पर देखें तो आईडीबीआई बैंक की प्रॉविजनिंग 10,545.7 करोड़ रुपये से घटकर 8,532.8 करोड़ रुपये रही है।
जैन इरीगेशन
वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में जैन इरीगेशन का मुनाफा 39.5 फीसदी घटकर 56.1 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में जैन इरीगेशन का मुनाफा 92.7 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में जैन इरीगेशन की आय 6 फीसदी घटकर 2,583.1 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में जैन इरीगेशन की आय 2,747.8 करोड़ रुपये रही थी।
केएनआर कंस्ट्रक्शंस
वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में केएनआर कंस्ट्रक्शंस का मुनाफा 15.6 फीसदी बढ़कर 92.1 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में केएनआर कंस्ट्रक्शंस का मुनाफा 79.7 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में केएनआर कंस्ट्रक्शंस की आय 14.6 फीसदी बढ़कर 715.7 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में केएनआर कंस्ट्रक्शंस की आय 624.4 करोड़ रुपये रही थी।
कच्चे तेल में तेज गिरावट
कच्चे तेल की कीमतों में 4 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है। ट्रेड टेंशन से क्रूड डिमांड उम्मीद से कम बढ़ने की है आशंका, ब्रेंट का भाव 66 डॉलर के नीचे फिसल गया है। क्रूड में गिरावट से OMC और पेंट कंपनियों में एक्शन देखने को मिल सकता।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 9893024247
http://www.starindiaresearch.com/freetrial
No comments:
Post a Comment