आइए जानते हैं, आज किन शेयरों पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर -
बजाज फाइनैंस
जेफ्फरीज ने बजाज फाइनैंस पर खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 3100 रुपये से बढ़ाकर 3600 रुपये तय किया है।
जेपी मॉर्गेन ने बजाज फाइनैंस पर ओवरवेट रेटिंग दी है और लक्ष्य को 3400 रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये निर्धारित किया है।
डीबी ने बजाज फाइनैंस पर होल्ड रेटिंग दी है और लक्ष्य को 2400 रुपये से बढ़ाकर 2700 रुपये तय किया है।
सीएस ने बजाज फाइनैंस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और लक्ष्य को 1660 रुपये से बढ़ाकर 1930 रुपये तय किया है।
एमएस ने बजाज फाइनैंस पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है और लक्ष्य को 2600 रुपये से बढ़ाकर 2950 रुपये तय किया है।
हिंडाल्को
सीएलएसए ने हिंडाल्को पर बिकवाली की रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य 180 रुपये तय किया है।
सीएस ने हिंडाल्को पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 300 रुपये निर्धारित किया है।
एमएस ने हिंडाल्कों पर इक्वल-वेट रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 211 रुपये तय किया है।
बैंक ऑफ इंडिया
सीएस ने बैंक ऑफ इंडिया पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और लक्ष्य को 78 रुपये से घटाकर 72 रुपये तय किया है।
एमएस ने बैंक ऑफ इंडिया पर अंडरवेट रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 80 रुपये तय किया है।
डीबी कॉर्प
सीएलएसए ने डीबी कॉर्प पर खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 215 रुपये से बढ़ाकर 240 रुपये निर्धारित किया है।
अरविंद फैशन
सीएलएसए ने अरविंद फैशन पर खरीदारी की रेटिंद दी है और लक्ष्य को 1294 रुपये से घटाकर 1126 रुपये तय किया है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 9893024247
http://www.starindiaresearch.com/freetrial
No comments:
Post a Comment