Monday 13 May 2019

खबरों वाले शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

एलएंडटी

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एलएंडटी का मुनाफा 7.9 फीसदी बढ़कर 3,418 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एलएंडटी का मुनाफा 3,168 करोड़ रुपये रहा था।



वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की आय 10.5 फीसदी बढ़कर 44,934 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की आय 40,678.1 करोड़ रुपये रहा थी।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की एबिटडा 5,412.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,599.8 करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की एबिटडा मार्जिन 13.3 फीसदी से घटकर 12.5 फीसदी रही है।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की इंफ्रा कारोबार से होनेवाली आय 11.3 फीसदी बढ़कर 27,094 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की इंफ्रा कारोबार से होनेवाली आय 24,349 करोड़ रुपये रही है।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की इंफ्रा कारोबार से होनेवाली एबिटडा 3,080.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,088.3 करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की इंफ्रा कारोबार से होनेवाली एबिटडा मार्जिन 12.7 फीसदी से घटकर 11.4 फीसदी रही है।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की पावर कारोबार से होनेवाली आय 38 फीसदी घटकर 934.3 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की पावर कारोबार से होनेवाली आय 1,506.8 करोड़ रुपये रही है।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की पावर कारोबार से होनेवाली एबिटडा 52 करोड़ रुपये से घटकर 28.4 करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की की पावर कारोबार से होनेवाली एबिटडा मार्जिन 3.5 फीसदी से घटकर 3 फीसदी रही है।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की डिफेंस कारोबार से होनेवाली आय 16.3 फीसदी बढ़कर 1,108.4 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की डिफेंस कारोबार से होनेवाली आय 952.8 करोड़ रुपये रही है।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की डिफेंस कारोबार से होनेवाली एबिटडा 87.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 170.2 करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की की डिफेंस कारोबार से होनेवाली एबिटडा मार्जिन 9.2 फीसदी से बढ़कर 15.4 फीसदी रही है।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की हैवी इंजीनियरिंग कारोबार से होनेवाली आय 75.7 फीसदी बढ़कर 899.5 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की हैवी इंजीनियरिंग कारोबार से होनेवाली आय 512 करोड़ रुपये रही है।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की हैवी इंजीनियरिंग कारोबार से होनेवाली एबिटडा 79.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 169.5 करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की हैवी इंजीनियरिंग कारोबार से होनेवाली एबिटडा मार्जिन 15.5 फीसदी से बढ़कर 18.8 फीसदी रही है।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एलएंडटी की हाइड्रो कार्बन कारोबार से होनेवाली आय 21.5 फीसदी बढ़कर 4,324.3 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की हाइड्रो कार्बन कारोबार से होनेवाली आय 3,559.1 करोड़ रुपये रही है।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एलएंडटी की हाइड्रो कार्बन कारोबार से होनेवाली एबिटडा 179.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 386.4 करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एलएंडटी की हाइड्रो कार्बन कारोबार से होनेवाली एबिटडा मार्जिन 5 फीसदी से बढ़कर 8.9 फीसदी रही है।

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एलएंडटी की इलेक्ट्रिकल और ऑटोमेशन कारोबार से होनेवाली आय 4.4 फीसदी बढ़कर 1,715.5 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की इलेक्ट्रिकल और ऑटोमेशन कारोबार से होनेवाली आय 1,644 करोड़ रुपये रही है।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एलएंडटी की इलेक्ट्रिकल और ऑटोमेशन कारोबार से होनेवाली एबिटडा 265.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 291.4  करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एलएंडटी की इलेक्ट्रिकल और ऑटोमेशन कारोबार से होनेवाली एबिटडा मार्जिन 16.2 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी रही है।

आय़शर मोटर्स

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में आय़शर मोटर्स का मुनाफा 18.1 फीसदी बढ़कर 544.8 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में आय़शर मोटर्स का मुनाफा 461.5 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में आय़शर मोटर्स की आय 1.1 फीसदी घटकर 2,500.1 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में आय़शर मोटर्स की आय 2,528 करोड़ रुपये रहा थी।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में आय़शर मोटर्स की एबिटडा 797.2 करोड़ रुपये से घटकर 684.7 करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में आय़शर मोटर्स की एबिटडा मार्जिन 31.5 फीसदी से घटकर 27.4 फीसदी रही है।

जेट एयरवेज

एतिहाद एयरवेज ने जेट एयरवेज के लिए बोली लगाई है। SBI CAP और एतिहाद दोनों ने बोली की पुष्टि की है। एतिहाद ने बताया है कि उसने माइनॉरिटी हिस्सेदारी के लिए बोली लगाई है। जेट एयरवेज में कुछ और निवेशकों की जरूरत है।

एवेन्यू सुपरमार्ट

कंपनी ने 2.5 करोड़ शेयरों के QIP इश्यू का एलान किया है। QIP इश्यू के भाव का एलान नहीं किया गया है। QIP के बाद प्रोमोटर का हिस्सा 81.2 फीसदी से घटकर 78.1 फीसदी हो जाएगा।

फोकस में फार्मा शेयर

अमेरिका में 20 दवा कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। इन पर दवाओं के दाम मनमाने तरीके से बढ़ाने का आरोप है। 20 कंपनियों में कई भारतीय कंपनियां भी शामिल है। इनमें ग्लेनमार्क, वोकहार्ट, अरविंदो, DRL, ल्युपिन का भी नाम है।

टाटा स्टील को झटका

यूरोपीय कमीशन ने थाइसेनक्रुप के साथ JV रद्द कर दी है। टाटा स्टील ने कहा है कि यूरोप में नए पार्टनर की तलाश करेंगे।

ओबेरॉय रियल्टी

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में ओबेरॉय रियल्टी का मुनाफा 9 फीसदी बढ़कर 155.7 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में ओबेरॉय रियल्टी का मुनाफा 142.9 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में ओबेरॉय रियल्टी की आय 66.2 फीसदी बढ़कर 573 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में ओबेरॉय रियल्टी की आय 345 करोड़ रुपये रहा थी।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में ओबेरॉय रियल्टी की एबिटडा 183.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 209.7 करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में ओबेरॉय रियल्टी की एबिटडा मार्जिन 53.1 फीसदी से बढ़कर 36.5 फीसदी रही है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 9893024247  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment