पिछले 5 साल में दलाल स्ट्रीट ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इंडिविजुअल शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो कई शेयरों ने भी इस दौरान अच्छे रिटर्न दिए हैं।
लगातार बढ़ते NPA के संकट के बावजूद बैंकिंग इंडेक्स में कोई कमजोरी नजर नहीं आ रही है। इस दौरान IT सेक्टर में भी मजबूती रही। कुल मिलाकर मार्केट को देखें तो उसने भी निवेशकों को निराश नहीं किया है।
26 मई 2014 को पीएम नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण किया था। तब से लेकर 21 मई 2019 के बीच तक S&P BSE Banking Index में 94 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इसके बाद IT शेयरों ने 78 फीसदी का रिटर्न दिया। 73 फीसदी रिटर्न के बाद FMCG तीसरे नंबर पर है। समूचे मार्केट पर नजर डालें तो इस दौरान मिडकैप इंडेक्स 73 फीसदी और स्मॉल कैप 60 फीसदी तक उछल चुका है। जबकि सेंसेक्स में 57 फीसदी तेजी दर्ज की गई है।
पिछले 5 साल में पावर शेयरों में 13 फीसदी तक की गिरावट आई है। एस इक्विटी के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान मई 2014 से मेटल इंडेक्स में 15 फीसदी की गिरावच आ चुकी है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 9893024247
http://www.starindiaresearch.com/freetrial
No comments:
Post a Comment