Tuesday 28 May 2019

ये हैं आज के खबरों वाले शेयर, बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

टैक्स छूट संभव, एक्सपोर्ट ओरिएंटेड कंपनियों पर रहे नजर

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक विदेशी निवेशकों को टैक्स रियायतें संभव हैं। उद्योग मंत्रालय ने इस पर प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग, केमिकल पर खास फोकस होगा। हर सेक्टर की जरूरत के हिसाब से टैक्स रियायतें मिलेंगी। वियतनाम जैसी टैक्स रियायतों का प्रस्ताव है। वियतनाम में विदेशी निवेशकों को कॉरपोरेट टैक्स में छूट मिलती है। जानकारों का कहना है कि टैक्स छूट से सालाना 100 अरब डॉलर का विदेशी निवेश संभव है।

अदानी पोर्ट

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में अदानी पोर्ट का मुनाफा 38.7 फीसदी बढ़कर 1,285.4 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में अदानी पोर्ट को 926.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में अदानी पोर्ट की आय 3.2 फीसदी घटकर 3,082.5 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में अदानी पोर्ट की आय 3,182.9 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर चौथी तिमाही में अदानी पोर्ट का एबिटडा 1,711 करोड़ से बढ़कर 2,040 करोड़ रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में अदानी पोर्ट का एबिटडा मार्जिन 53.8 फीसदी से बढ़कर 66.2 फीसदी रहा है।

एनएचपीसी

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एनएचपीसी को 492.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एनएचपीसी को 199.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एनएचपीसी की आय 71.5 फीसदी बढ़कर 1,950.3 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एनएचपीसी की आय 1,137.3 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर चौथी तिमाही में एनएचपीसी का एबिटडा 386.3 करोड़ से बढ़कर 983 करोड़ रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में एनएचपीसी का एबिटडा मार्जिन 34 फीसदी से बढ़कर 50.4 फीसदी रहा है।

नैटको फार्मा

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में नैटको फार्मा का मुनाफा 59.8 फीसदी घटकर 120.4 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में नैटको फार्मा को 299.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में नैटको फार्मा की आय 40.6 फीसदी घटकर 455.7 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में नैटको फार्मा की आय 767.8 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर चौथी तिमाही में नैटको फार्मा का एबिटडा 383.3 करोड़ से घटकर 148.3 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में नैटको फार्मा का एबिटडा मार्जिन 49.9 फीसदी से घटकर 32.5 फीसदी रहा है।

stock market news
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड का मुनाफा 13.1 फीसदी बढ़कर 1177 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड को 1041 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड की आय 8.5 फीसदी बढ़कर 10044.6 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड की आय 9254 करोड़ रुपये रही थी।

चौथी तिमाही में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड का एबिटडा 6.3 फीसदी बढ़कर 2493 करोड़ रुपये रहा है। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में एबिटडा 2344.7 करोड़ रुपये रहा था।

चौथी तिमाही में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड का एबिटडा मार्जिन घटकर 24.8 फीसदी रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में एबिटडा मार्जिन 25.3 फीसदी रहा था।

इमामी

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में इमामी का मुनाफा 6.8 फीसदी घटकर 56.2 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में इमामी को 60.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में इमामी की आय 3.7 फीसदी बढ़कर 639.6 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में इमामी की आय 617 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर चौथी तिमाही में इमामी का एबिटडा 173.3 करोड़ से घटकर 154.7 करोड़ रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में इमामी का एबिटडा मार्जिन 28.1 फीसदी से घटकर 24.2 फीसदी रहा है।

फोकस में रिलायंस कैपिटल

रिलायंस कैपिटल ने BIG 92. FM में पूरी हिस्सेदारी म्युजिक ब्रॉडकास्ट को बेच दी है। हिस्सा बेचने से कंपनी का कर्ज 1200 करोड़ रुपये घटेगा।



जी एंटरटेनमेंट

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में जी एंटरटेनमेंट का मुनाफा 26.8 फीसदी बढ़कर 292.5 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में जी एंटरटेनमेंट को 230.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में जी एंटरटेनमेंट की आय 17 फीसदी बढ़कर 2019 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में जी एंटरटेनमेंट की आय 1725.3 करोड़ रुपये रही थी।

चौथी तिमाही में जी एंटरटेनमेंट का एबिटडा 12.3 फीसदी बढ़कर 568.3 करोड़ रुपये रहा है। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में  एबिटडा 506.2 करोड़ रुपये रहा था।

चौथी तिमाही में जी एंटरटेनमेंट का एबिटडा मार्जिन घटकर 28.1 फीसदी रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में एबिटडा मार्जिन 29.3 फीसदी रहा था।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 9893024247  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment