Thursday 30 May 2019

किन शेयरों पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर

पावर ग्रिड

सिटी ने पावर ग्रिड पर खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य 219 रुपये तय किया है।

सीएलएसए ने पावर ग्रिड पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य 217 रुपये तय किया है।

एमएंडएम

सीएलएसए ने एमएंडएम पर रेटिंग को खरीदारी से घटाते हुए डाउनग्रेड कर दिया है और लक्ष्य 850 रुपये से घटाते हुए 690 रुपये तय किया है।

सिटी ने एमएंडएम पर न्यूट्रल रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 740 रुपये से घटाकर 720 रुपये तय किया है।

जेफ्फरीज ने एमएंडएम पर होल्ड रेटिंग दी है और लक्ष्य को 780 रुपये तय किया है।

कैडिला हेल्थ

सीएलएसए ने कैडिला हेल्थ पर बिक्री की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 250 रुपये तय किया है।

मैक्वायरी ने कैडिला हेल्थ पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और लक्ष्य को 372 रुपये से घटाकर 340 रुपये कर दिया है।

नोमुरा ने कैडिला हेल्थ पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 426 रुपये तय किया है।

सिटी ने कैडिला हेल्थ पर बिक्री की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 330 रुपये से घटाकर 255 रुपये कर दिया है।

सीएस ने कैडिला हेल्थ पर न्यूट्रल रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 330 रुपये घटाकर 283 रुपये तय किया है।

हैवेल्स

सीएलएसए ने हैवेल्स पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और लक्ष्य को 815 रुपये से घटाकर 780 रुपये कर दिया है।

सिटी ने हैवेल्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 886 रुपये से घटाकर 850 रुपये कर दिया है।



नोमुरा ने हैवेल्स पर न्यूट्रल रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 750 रुपये तय किया है।

सीएस ने हैवेल्स पर न्यूट्रल रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 780 रुपये से घटाकर 720 रुपये कर दिया है।

युनाइटेड स्पिरिट्स

मैक्वायरी ने युनाइटेड स्पिरिट्स पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और लक्ष्य को 583 रुपये तय किया है।

टीटीके प्रेस्टीज

सीएस ने टीटीके प्रेस्टीज पर रेटिंग को न्यूट्रल से डाउनग्रेड करते हुए अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और लक्ष्य को 5833 रुपये से बढ़ाकर 6000 कर दिया है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no9893024247  http://www.starindiaresearch.com/freetrial


No comments:

Post a Comment