Monday 6 May 2019

ये हैं आज के चर्चित शेयर, इनसे न चूके नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

stock market trading tips


एलएंडटी टेक

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एलएंडटी टेक का मुनाफा 3.2 फीसदी की बढ़कर के साथ 191.5 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एलएंडटी टेक का मुनाफा 185.6 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एलएंडटी टेक की आय 2 फीसदी की बढ़त के साथ 1,343.1 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एलएंडटी टेक की आय 1,316.9 करोड़ रुपये रही थी।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एलएंडटी टेक की डॉलर आय 3 फीसदी की बढ़त के साथ 19.13 करोड़ डॉलर रही है। वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एलएंडटी टेक की आय 18.57 करोड़ डॉलर रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में एलएंडटी टेक का एबिटडा 241.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 249.1 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में एलएंडटी टेक का एबिटडा मार्जिन 18.4 फीसदी से बढ़कर 18.5 फीसदी रही है।

एचयूएल

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एचयूएल का मुनाफा 13.8 फीसदी की बढ़कर के साथ 1,538 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एचयूएल का मुनाफा 1,351 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एचयूएल की आय 13.4 फीसदी की बढ़त के साथ 9,945 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एचयूएल की आय 9,097 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में एचयूएल का एबिटडा 2,048 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,321 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में एचयूएल का एबिटडा मार्जिन 22.5 फीसदी से बढ़कर 23.3 फीसदी रही है।

सालाना आधार पर चौथी तिमाही में एचयूएल की होम केयर कारोबार से होने वाली आय 3,102 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,502 करोड़ रुपये रही है। वहीं साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में एचयूएल की होम केयर कारोबार से होने वाली एबिटडा 511 करोड़ रुपये से बढ़कर 619 करोड़ रुपये हो गया है।

सालाना आधार पर चौथी तिमाही में एचयूएल की ब्यूटी एंड पर्सनल केयर कारोबार से होने वाली आय 4,096 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,393 करोड़ रुपये रही है। वहीं साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में ब्यूटी एंड पर्सनल केयर कारोबार से होने वाली एबिटडा 1,127 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,220 करोड़ रुपये हो गया है।

सालाना आधार पर चौथी तिमाही में एचयूएल की फूड एंड रिफ्रेस्मेंट केयर कारोबार से होने वाली आय 1,735 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,916 करोड़ रुपये रही है। वहीं साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में फूड एंड रिफ्रेस्मेंट केयर कारोबार से होने वाली एबिटडा 288 करोड़ रुपये से बढ़कर 346 करोड़ रुपये हो गया है।

चौथी तिमाही में कंपनी को 71 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में कंपनी को 64 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ था।

चौथी तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 7 फीसदी रही है जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 11 फीसदी रही है।

कैडिला 

कैडिला की मोरैया यूनिट के लिए यूएसएफडीए ने 14 आपत्तियां जारी की हैं।

टाटा केमिकल्स

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में टाटा केमिकल्स का मुनाफा 1170 करोड़ रुपये घटकर 410 करोड़ रुपये हो गया है। चौथी तिमाही में कंपनी को 98 करोड़ रुपये का एकमुश्त मुनामा 98 करोड़ रुपये रहा है।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में टाटा केमिकल्स की आय 2560 करोड़ रुपये से बढ़कर 2560 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। टाटा केमिकल्स में अपने शेयरधारकों के लिए 12.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का एलान किया है।

केनरा बैंक की रेटिंग घटी

इक्रा ने केनरा बैंक की एडिशनल टियर-1 बॉन्ड की रेटिंग AA से घटाकर AA- की है।

वोडाफोन आइडिया

वोडाफोन आइडिया का राइट्स इश्यू ओवरसब्सक्राइब हुआ है।

यस बैंक

इक्रा ने यस बैंक की लॉन्ग टर्म रेटिंग घटा दी है। आउटलुक घटाकर नेगेटिव की गई है।

रिलायंस कैपिटल

ब्रिकवर्क रेटिंग्स ने रिलायंस कैपिटल कंपनी के लॉन्ग टर्म कर्ज की रेटिंग घटाकर A और शॉर्ट टर्म डेट की रेटिंग घटाकर A2+ की है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 9893024247  http://www.starindiaresearch.com/freetrial


No comments:

Post a Comment