Friday 24 May 2019

खबरों वाले शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

ओएमसी/एविएशन शेयर

क्रूड में भारी गिरावट देखने को मिली है। ट्रेड टेंशन से कच्चे तेल में 5 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है। मांग घटने की आशंका में ब्रेंट 68 डॉलर के पास पहुंच गया है। जापान, जर्मनी और यूरोप में एनर्जी की मांग घटी है। आज ओएमसी, एविएशन और पेंट्स शेयरों पर नजर रहेगी।



फोकस में रिलायंस कैपिटल

स्टिचिंग डिपोजिटरी APF ने रिलायंस कैपिटल में 134 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बाजार से 13.89 लाख शेयर खरीदे हैं। रिलायंस निपॉन में 5.25 फीसदी हिस्सा बेचने के लिए OFS की तैयारी है। OFS का फ्लोर प्राइस 218 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

जुआरी एग्रो को झटका

ICRA ने कंपनी के टर्म लोन की रेटिंग घटाई है।

फोकस में डीसीएम

कंपनी के कॉटन टेक्सटाइल कारोबार का डीमर्जर होगा।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 9893024247  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment