Friday 10 May 2019

खबरों के दम पर आज इन शेयरों पर रहेगा फोकस

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

रिलायंस की शॉपिंग

रिलायंस ने ब्रिटेन के टॉय ब्रांड हैमलीज को खरीदा। रिलायंस ब्रांड्स के जरिए करीब 620 करोड़ रुपये में सौदा हुआ। रिलायंस ब्रांड्स ने हैमलीज में 100 फीसदी हिस्सा खरीदा है। हैमलीज खिलौनों का 250 साल पुराना ग्लोबल ब्रांड है।



एचसीएल टेक

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एचसीएल टेक का मुनाफा 1.7 फीसदी घटकर 2,568 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक का मुनाफा 2,611 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एचसीएल टेक की आय 1.9 फीसदी बढ़कर 15,990 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक की आय 15,699 करोड़ रुपये रहा थी।

तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एचसीएल टेक की एबिटडा 3,086 करोड़ रुपये से घटकर 3,039 करोड़ रुपये रही है। तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एचसीएल टेक की एबिटडा मार्जिन 19.6 फीसदी से घटकर 18.9 फीसदी रही है।

महानगर गैस

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में महानगर गैस का मुनाफा 27.4 फीसदी बढ़कर 133.5 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में महानगर गैस का मुनाफा 104.8 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में महानगर गैस की आय 23.2 फीसदी घटकर 793.2 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में महानगर गैस की आय 643.8 करोड़ रुपये रहा थी।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में महानगर गैस की एबिटडा 176.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 214 करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में महानगर गैस की एबिटडा मार्जिन 27.4 फीसदी से घटकर 27 फीसदी रही है।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा 51 फीसदी बढ़कर 379.8 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा 251.6 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की आय 30.9 फीसदी बढ़कर 2,145.2 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की आय 1,638.2 करोड़ रुपये रहा थी।

वोल्टास

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में वोल्टास का मुनाफा 27.5 फीसदी घटकर 139.6 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में वोल्टास का मुनाफा 192.6 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में वोल्टास की आय 0.7 फीसदी बढ़कर 2,062.8 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में वोल्टास की आय 2,048.4 करोड़ रुपये रहा थी।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में वोल्टास की एबिटडा 253.2 करोड़ रुपये से घटकर 144.3 करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में वोल्टास की एबिटडा मार्जिन 12.4 फीसदी से घटकर 7 फीसदी रही है।

जीएसपीएल

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में जीएसपीएल का मुनाफा 2.6 फीसदी घटकर 153.3 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में जीएसपीएल का मुनाफा 157.4 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में जीएसपीएल की आय 23.8 फीसदी बढ़कर 433.9 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में जीएसपीएल की आय 350.4 करोड़ रुपये रहा थी।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में जीएसपीएल की एबिटडा 289.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 329.3 करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में जीएसपीएल की एबिटडा मार्जिन 82.5 फीसदी से घटकर 76 फीसदी रही है।

कल्पतरू पावर

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में कल्पतरू पावर का मुनाफा 30.6 फीसदी बढ़कर 136.9 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में कल्पतरू पावर का मुनाफा 104.8 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में कल्पतरू पावर की आय 29 फीसदी बढ़कर 2,491.4 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में कल्पतरू पावर की आय 1,931.4 करोड़ रुपये रहा थी।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में कल्पतरू पावर की एबिटडा 209.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 266.7 करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में कल्पतरू पावर की एबिटडा मार्जिन 10.8 फीसदी से घटकर 10.7 फीसदी रही है।

फोकस में वेल्सपन कॉर्प 
14 मई को बोर्ड शेयर बायबैक पर विचार करेगा।

वर्धमान टेक्सटाइल

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में वर्धमान टेक्सटाइल का मुनाफा वर्धमान टेक्सटाइल 9.6 फीसदी बढ़कर 179 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में वर्धमान टेक्सटाइल का मुनाफा 163.7 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में वर्धमान टेक्सटाइल की आय 16.8 फीसदी बढ़कर 1,763.4 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में वर्धमान टेक्सटाइल की आय 1,509.6 करोड़ रुपये रहा थी।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में वर्धमान टेक्सटाइल की एबिटडा 259.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 263.5 करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में वर्धमान टेक्सटाइल की एबिटडा मार्जिन 17.2 फीसदी से घटकर 14.9 फीसदी रही है।

आईओबी

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में आईओबी  को 1,985.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में आईओबी को 3,606.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में आईओबी  की ब्याज से आय 14.7 फीसदी घटकर 1,479 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में आईओबी  की ब्याज आय 1,733 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस एनपीए 13.56 फीसदी से घटकर 10.81 फीसदी हो गया जबकि नेट एनपीए 23.76 फीसदी से घटकर 21.97 फीसदी हो गया। वहीं रुपये में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस एनपीए 17,987.9 करोड़ रुपये से घटकर 14,368.3 रुपये हो गया है जबकि नेट एनपीए 35,786.6 रुपये से घटकर 33,398.8 करोड़ रुपये हो गया है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 9893024247  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment