Tuesday 14 May 2019

ये हैं आज के चर्चित शेयर, इन पर बना रहे फोकस

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।



वोडाफोन आइडिया

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में वोडाफोन का घाटा इसी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 5004.6 करोड़ रुपये से घटकर 4881.9 करोड़ रुपये रहा है जबकि कंपनी की कमाई 11764.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 11775 करोड़ रुपये हो गई है। चौथी तिमाही में कंपनी को 115 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ है। कंपनी ने चौथी तिमाही में 54 लाख 4G ग्राहक जोड़े हैं। तिमाही आधार कंपनी की प्रति उपभोक्ता औसत आय (ARPU) 16.3 फीसदी बढ़त के साथ 104 रुपये रही है।

तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी का एबिटडा 1136.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 1785.3 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 9.7 फीसदी से बढ़कर 15.2 फीसदी हो गया है।

एसआरएफ

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एसआरएफ का मुनाफा 54.1 फीसदी बढ़कर 190.9 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एसआरएफ को 123.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एसआरएफ की आय 28.5 फीसदी बढ़कर 2072 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एसआरएफ की आय 1612.3 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी का एबिटडा 279 करोड़ रुपये से बढ़कर 387.9 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 17.3 फीसदी से बढ़कर 18.7 फीसदी हो गया है।

गोदरेज इंडस्ट्रीज

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में गोदरेज इंडस्ट्रीज को 424 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में गोदरेज इंडस्ट्रीज का मुनाफा 178.3 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में गोदरेज इंडस्ट्रीज की आय 48.3 फीसदी बढ़कर 2,917 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में गोदरेज इंडस्ट्रीज की आय 2,004 करोड़ रुपये रहा था।

सालाना आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी का एबिटडा 156.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 238.2 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को चौथी तिमाही में 88.3 करोड़ रुपये की एकमुश्त आय हुई है।


कर्नाटका बैंक

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में कर्नाटका बैंक को 61.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कर्नाटका बैंक को 11 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में कर्नाटका बैंक की ब्याज आय 11.2 फीसदी घटकर 480.9 करोड़ रुपये पर रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में  कर्नाटका बैंक की ब्याज आय 541.5 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में कर्नाटका बैंक का ग्रॉस एनपीए 4.45 फीसदी से घटकर 4.41 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में कर्नाटका बैंक का नेट एनपीए 3 फीसदी से घटकर 2.95 फीसदी रहा है।

रुपये में देखें तो तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 2345.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 2456.4 करोड़ रुपये रहा है जबकि नेट एनपीए 1560.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 1616.7 करोड़ रुपये रहा है।

आंध्रा बैंक

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में आंध्रा बैंक को 1233.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि पिछले साल की इसी अवधि में आंध्रा बैंक को 2535.8 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में आंध्रा बैंक की ब्याज आय 5.9 फीसदी बढ़कर 1821.4 करोड़ रुपये पर रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में आंध्रा बैंक की ब्याज आय 1720.5 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आंध्रा बैंक का ग्रॉस एनपीए 16.68 फीसदी से घटकर 16.21 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आंध्रा बैंक का नेट एनपीए 6.99 फीसदी से घटकर 5.73 फीसदी रहा है।

रुपये में देखें तो तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 28703.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 29974 करोड़ रुपये रहा है जबकि नेट एनपीए 12636.9 करोड़ रुपये से घटकर 9091.4 करोड़ रुपये रहा है।

यूनाइटेड बैंक

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में यूनाइटेड बैंक को 95.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यूनाइटेड बैंक को 260.6 करोड़ का घाटा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में यूनाइटेड बैंक की ब्याज आय 18.1 फीसदी बढ़कर 606.7 करोड़ रुपये पर रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में  यूनाइटेड बैंक की ब्याज आय 513.5 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में यूनाइटेड बैंक का ग्रॉस एनपीए 21.27 फीसदी से घटकर 16.48 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में यूनाइटेड बैंक का नेट एनपीए 12 फीसदी से घटकर 8.67 फीसदी रहा है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 9893024247  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment