Thursday 7 September 2017

खबरों वाले शेयर, आज इनमें रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।



भारत फोर्ज

महीने दर महीने आधार पर अगस्त में भारत फोर्ज की अमेरिका में क्लास 8 ट्रकों की बिक्री 18,255 यूनिट से 13.4 फीसदी बढ़कर 20,700 यूनिट रही है।

फोर्टिस हेल्थकेयर

नेटवर्क 18 की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक कानूनी अड़चनों के बावजूद फोर्टिस हेल्थकेयर बिक सकती है। टीपीजी और जनरल अटलांटिक, फोर्टिस हेल्थकेयर में मेजोरिटी हिस्सा खरीद सकते हैं। टीपीजी और जनरल अटलांटिक ने फोर्टिस हेल्थकेयर के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के लिए करार किया है।

टाटा मोटर्स

कंपनी के जमशेदपुर प्लांट में हड़ताल की खबर है।

पुंज लॉयड

कंपनी के ज्वाइंट वेंचर को भारत-म्यांमार-थाईलैंड हाइवे का ऑर्डर मिला है। 120 किलोमीटर के हिस्से के लिए 1200 करोड़ रुपये का ईपीसी ऑर्डर मिला है।

जीएमआर इंफ्रा

दिल्ली एयरपोर्ट की विस्तार योजना को पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php


No comments:

Post a Comment