चडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस का आईपीओ फंस सकता है। नेटवर्क 18 को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने कंपनी के आईपीओ पर आपत्ति जाहिर की है। ये आपत्ति एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस को लेकर है।
सेबी ने कंपनी से रिस्क फैक्टर, एचडीएफसी और एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ के बीच कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट सहित कई मामलों पर सफाई मांगी है। सेबी ने कंपनी से कहा है कि वो बताए कि 2013-14 में उसके मुनाफे में अचानक बढ़ोतरी कैसे हुई। एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस ने अगस्त में सेबी के पास आईपीओ के लिए अर्जी दी थी।
No comments:
Post a Comment