आइए जानते हैं, आज किन शेयरों पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर।
पावर सेक्टर पर सीएलएसए
सीएलएसए ने टाटा पावर में खरीदारी की सलाह दी है। सीएलएसए ने एनटीपीसी में निवेश करने की सलाह दी है। सीएलएसए ने पावर सेक्टर में पावर ग्रिड को टॉप पिक के तौर पर चुना है। हालांकि सीएलएसए ने अदानी पावर और अदानी ट्रांसमिशन में बिकवाली की सलाह दी है। साथ ही जेएसडब्ल्यू एनर्जी में भी बिकवाली की सलाह दी है।
अदानी ट्रांसमिशन
एडेलवाइस ने अदानी ट्रांसमिशन में खरीदारी की सलाह दी है। एडेलवाइस ने अदानी ट्रांसमिशन के लिए 154 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
एवेन्यु सुपरमार्ट (डीमार्ट)
गोल्डमैन सैक्स ने एवेन्यु सुपरमार्ट में निवेश की सलाह दी है। गोल्डमैन सैक्स ने एवेन्यु सुपरमार्ट के लिए 1586 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
सेंचुरी प्लाई
आईआईएफएल ने सेंचुरी प्लाई में खरीदारी की सलाह दी है। आईआईएफएल ने सेंचुरी प्लाई के लिए 330 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
एलएंडटी
क्रेडिट सुईस ने एलएंडटी पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। क्रेडिट सुईस ने एलएंडटी के लिए 1425 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
दिलीप बिल्डकॉन
क्रेडिट सुईस ने दिलीप बिल्डकॉन पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। क्रेडिट सुईस ने दिलीप बिल्डकॉन के लिए 650 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
सद्भाव इंजीनियरिंग
क्रेडिट सुईस ने सद्भाव इंजीनियरिंग पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। क्रेडिट सुईस ने सद्भाव इंजीनियरिंग के लिए 360 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
No comments:
Post a Comment