Tuesday 12 September 2017

निफ्टी 10050 के आसपास, सेंसेक्स 32000 के पार

घरेलू बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। निफ्टी 10050 के करीब नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स में 130 अंकों की मजबूती दिख रही है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक मजबूत हुआ है।


ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी का माहौल है। हालांकि आईटी और पावर शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 126 अंक यानि 0.4 फीसदी बढ़कर 32,008 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 10,046 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 24,739 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, एसीसी, जी एंटरटेनमेंट, एशियन पेंट्स, हिंडाल्को, वेदांता, टाटा मोटर्स डीवीआर, कोटक महिंद्रा बैंक और एलएंडटी 4.3-0.8 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, सिप्ला, डॉ रेड्डीज, ओएनजीसी और बजाज ऑटो 1-0.4 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में गोदरेज इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एचपीसीएल, इंडियन होटल्स और सीजी कंज्यूमर 3.7-1.7 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में टोरेंट फार्मा, सेंट्रल बैंक, बेयर क्रॉप, हैवेल्स इंडिया और कंटेनर कॉर्प 3.8-0.6 फीसदी तक लुढ़के हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में लिबर्टी शूज, टाटा कॉफी, एस्टेक लाइफ, 63 मूंस टेक और प्रीमियर एक्सप्लोसिव 12.2-6.75 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में न्यूलैंड लैब, डायमंड पावर, यूकाल फ्यूल, ओके प्ले और गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट 9.1-5.4 फीसदी तक टूटे हैं।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php



No comments:

Post a Comment