Monday 4 September 2017

खबरों वाले शेयर, जिन पर बनी रहे नजर-ट्रेडिंग टिप्स

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।



रेलवे, बिजली शेयर

पीयूष गोयल नए रेलमंत्री बनाए गए। कॉनकोर, टीटागढ़ वैगन, बीईएमएल, अलस्टॉम/ टेक्समेको, कॉर्नेक्स, एनटीपीसी, टाटा पॉवर, अदानी पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी पर नजरें बनाएं रखें।

हीरो मोटो/टीवीएस मोटर्स

हीरो मोटो की अगस्त में कुल बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 6.78 लाख यूनिट हुई। टीवीएस मोटर्स की अगस्त में कुल बिक्री 16% बढ़कर 3.17 लाख यूनिट हुई टीवीएस मोटर्स का एक्सपोर्ट 33.7 फईसदी बढ़कर 45,604 यूनिट रहा।

अरबिंदो फार्मा

यूएस एफडीए ने कंपनी की जेवी ईयूजिआ फार्मा स्पेशियालिटीज की जांच पूरी की। सूत्रों के मुताबिक ईयूजिआ फार्मा स्पेशियालिटीजको क्लीन चिट मिल गई है।

रिलायंस कैपिटल

होम फाइनेंस बिजनेस के साथ शेयर खरीदने का आज आखिरी दिन है। कंपनी होम फाइनेंस बिजनेस अलग करेगी। आज शेयर खरीदने वाले को होम फाइनेंस कंपनी के शेयर मिलेंगे।

अशोक लेलैंड/टाटा मोटर्स

दिल्ली सरकार ने 1000 सीएनजी बसें खरीदने को मंजूरी दी। डीटीसी नई बसें खरीदने में 330 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

जीटीपीएल हैथवे

कंपनी को गुजरात सरकार से गृह विभाग के दफ्तरों में इंटरनेट ब्रॉडबैंड लगाने का 19.28 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।


अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php


No comments:

Post a Comment