जॉइंड्रे कैपिटल के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर ने टॉप पिक के तौर पर रामकृष्ण फोर्जिंग का शेयर चुना है और इसमें अगले 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है। उनका मानना है कि अगले 12 महीने में ये शेयर 675 रुपये तक का लक्ष्य हासिल कर सकता है।
अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि रामकृष्ण फोर्जिंग, देश की दूसरी बड़ी फोर्जिंग कंपनी है। कंपनी की कुल 150,000 टन की क्षमता है। कंपनी के पास ऑटो, रेल, डिफेंस, माइनिंग क्षेत्र के ग्राहक है। रामकृष्ण फोर्जिंग एग्रीकल्चर और पावर सेक्टर में भी उतरी है। आनेवाले समय में कंपनी की अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। साथ ही कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में सुधार से कंपनी को फायदा मिल सकता है।
No comments:
Post a Comment