आइए जानते हैं बाजार के जानकारों के कुछ ऐसे पसंदीदा शेयर जो देंगे आपको बेहतर कमाई के मौके।
पावरमायवेल्थ डॉट कॉम के संदीप वागले की ट्रेडिंग टिप्स
कजरिया सिरामिक्स : खरीदें (1-2 दिनों के लिए), स्टॉपलॉस -723 रुपये, लक्ष्य - 774 रुपये
बजाज कॉर्प : खरीदें (3-4 दिनों के लिए), स्टॉपलॉस -403 रुपये, लक्ष्य - 432 रुपये
बीईएमएल: खरीदें (2-3 दिनों के लिए), स्टॉपलॉस - 1911 रुपये, लक्ष्य - 1980 रुपये
जीएसपीएलः खरीदें (3-4 दिनों के लिए), स्टॉपलॉस -198 रुपये, लक्ष्य - 216 रुपये
किरण जाधव डॉटकॉम के किरण जाधव की ट्रेडिंग टिप्स
गेलः खरीदें, स्टॉपलॉस 414 रुपये, लक्ष्य 315 रुपये
फेडरल बैंकः खरीदें, स्टॉपलॉस 117 रुपये, लक्ष्य 124 रुपये
कजरिया सिरामिक्सः खरीदें, स्टॉपलॉस 728 रुपये, लक्ष्य 773 रुपये
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा की राय
अंबरीश बलिगा का कहना है कि बाजार और कॉरपोरेट कमाई में मिसमैच है। सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च कर रही है। लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद कमाई में कमी संभव है जिससे सरकारी खर्च में भी कमी हो सकती है। मौजूदा समय में बाजार में लिक्विडिटी काफी है। ज्यादातर आईपीओ एसेट क्रिएशन के लिए नहीं है।
सैंकटम वेल्थ मैनेजमेंट के आशीष चतुरमोहता की ट्रेडिंग टिप्स
फेडरल बैंकः खरीदें, स्टॉपलॉस 116 रुपये, लक्ष्य 128 रुपये
डाबरः खरीदें, स्टॉपलॉस 310 रुपये, लक्ष्य 335 रुपये
अरविंदः खरीदें, स्टॉपलॉस 400 रुपये, लक्ष्य 440रुपये
No comments:
Post a Comment