Tuesday 5 September 2017

खबरों के दम पर आज इन शेयरों में रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।



रिलायंस कैपिटल

आज से दोबारा लॉन्च होंगे रिलायंस कैपिटल के एफएंडओ कॉन्ट्रैक्ट। अब रिलायंस होम फाइनेंस का कारोबार शामिल नहीं होगा।

अरविंद/सिंटेक्स

गुजरात सरकार ने टेक्सटाइल पॉलिसी एक और साल के लिए बढ़ाई है।

एमसीएक्स

एमसीएक्स पर कल रात करीब एक घंटे तक ट्रेडिंग रुकी रही।

जीएमआर एनएलसी, जीएमआर के एसेट्स खरीद सकती है।

चीनी क्षेत्र के शेयर

चीनी इंपोर्ट की जरूरत पर सरकार जल्द फैसला लेगी

बैंक ऑफ बड़ौदा

एलआईसी ने 10 जुलाई से 1 सितंबर के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा के 4.69 करोड़ या 2.04 फीसदी हिस्सेदारी खुले बाजार में बेची जिससे एलआईसी की बीओबी में हिस्सेदारी 9.29 फीसदी से घटकर 7.25 फीसदी हो गई है।

पीरामल एंटरप्राइजेज

पीरामल हाउसिंग फाइनेंस को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिला जिससे उसको एनएचबी से तौर पर हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की मान्यता मिल गई है।

एचडीएफसी बैंक

आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक को डीएसआईबी की लिस्ट में शामिल किया है। डीएसआईबी का मतलब है सिस्टेमिकली इंपोर्टेंट बैंक। एचडीएफसी बैंक सिस्टेमिकली इंपोर्टेंट बैंक्स की लिस्ट में शामिल किया गया तीसरा बैंक है। इसके लिए बैंक को अतिरिक्त कैपिटल जरूरतें पूरी करनी होंगी।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php



No comments:

Post a Comment