आज से हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स का आईपीओ खुल गया है जो 20 मार्च तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 1215-1240 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों, कर्मचारियों को इस इश्यू में 25 रुपये प्रति शेयर छूट मिल रही है। इश्यू का लॉट साइज 12 शेयर का है। 3.41 करोड़ शेयरों के इस इश्यू से कंपनी की 4198 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इस आईपीओ के जरिए भारत सरकार कंपनी में अपनी 10.2 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी।
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स डिफेंस सेक्टर की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी है जो मिग-21, मिग-27, जगुआर जैसे लड़ाकू विमान बनाती है। कंपनी एयरक्राफ्ट डिजाइनिंग और डेवलपमेंट कारोबार में है। कंपनी हेलिकॉफ्टर, एरो इंजन की मैन्युफैक्चरिंग, रिपेयरिंग भी करती है। देशभर में इसके 20 प्रोडक्शन डिवीजन और 11 रिसर्च-डिजाइन सेंटर हैं।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449
http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php
No comments:
Post a Comment