Wednesday, 14 March 2018

निफ्टी 10350 के करीब, सेंसेक्स 220 अंक लुढ़का

बाजार में गिरावट और बढ़ गई है। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.75 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी 10,350 के करीब आ गया है जबकि सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिख रही है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी लुढ़का है।



फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 233 अंक यानि 0.7 फीसदी गिरकर 33,624 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 78 अंक यानि 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 10,349 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी गिरकर 24,604 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, आईओसी, एचपीसीएल, हीरो मोटो, अदानी पोर्ट्स, ओएनजीसी, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक 2.5-1.2 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, यस बैंक, अंबुजा सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी और एचयूएल 1.8-0.25 फीसदी तक बढ़े हैं।

मिडकैप शेयरों में राजेश एक्सपोर्ट्स, मैक्स फाइनेंशियल, एंडुरेंस टेक्नोलॉजी, ओबेरॉय रियल्टी और मैरिको 2.75-2 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में नैटको फार्मा, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, एनबीसीसी और एम्फैसिस 4-2.5 फीसदी तक चढ़े हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में डेक्कन गोल्ड, तमिल न्यूजप्रिंट, पिनकॉन स्पिरिट, एम्टेक ऑटो और दीपक फर्टिलाइजर्स 5.2-4.2 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में जेबीएफ इंडस्ट्रीज, वाटरबेस, ट्राइजिन टेक, क्वालिटी और ईस्टर इंडस्ट्रीज 14.4-5 फीसदी तक उछले हैं।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment