Tuesday 13 March 2018

आज से खुला भारत डायनामिक्स का आईपीओ

सरकारी मिनी रत्न कंपनी भारत डायनामिक्स भी अब प्राइमरी मार्केट में उतर रही है। इसका आईपीओ आज से 15 मार्च तक खुला रहेगा और इसका प्राइस बैंड 413 से 428 रुपये का रखा गया है। इसका लॉट साइज 35 शेयरों का है यानि इस आईपीओ में न्यूनतम 14980 रुपये लगाने होंगे।



रक्षा उपकरण बनाने वाली ये कंपनी आईपीओ के जरिए 960 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी मिसाइल, लॉन्चर्स, दूसरे रक्षा उपकरण बनाती है। फिलहाल हैदराबाद, भांती और विशाखापट्टनम में कंपनी के प्लांट हैं। कंपनी की जल्द ही हैदराबाद के नजदीक इब्राहिमपट्टनम और अमरावती में 2 और प्लांट लगाने की योजना है।

इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के जरिए सरकार 12.25 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी 2 नए प्लांट लगाए जा रहे हैं जिनपर करीब 600 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। मार्च, 2017 के अंत तक कंपनी का नेटवर्थ 2212.46 करोड़ रुपये था। 

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment