Monday 19 March 2018

निफ्टी 10200 के नीचे बंद, सेंसेक्स 253 अंक लुढ़का

हफ्ते की शुरुआत घरेलू बाजारों के लिए गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 0.75 फीसदी गिरकर बंद हुआ है जबकि निफ्टी में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी 10,200 के नीचे बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स ने भी 33,000 का अहम स्तर तोड़ दिया है। आज के कारोबार में निफ्टी 10,075.3 तक लुढ़का था जबकि सेंसेक्स ने 32,856.5 तक गोता लगाया।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.7 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलैकप इंडेक्स 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।



बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 253 अंक यानि 0.75 फीसदी गिरकर 32,923 के स्तर पर बंद हुआ है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 101 अंक यानि 1 फीसदी की गिरावट के साथ 10,094.3 के स्तर पर बंद हुआ है।

मेटल, बैंकिंग, आईटी, ऑटो, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी गिरकर 24,245 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 2.7 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 2.2 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.5 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.7 फीसदी की कमजोरी आई है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल, कोल इंडिया, विप्रो और यस बैंक 4.25-2.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, एलएंडटी और एचयूएल 1.3-0.8 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, आईडीबीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, सेल और अदानी पावर 7.5-4.6 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, जीई टीएंडडी, एनएलसी इंडिया, नाल्को और टाटा कम्युनिकेशंस 5-0.6 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में जेबीएफ इंडस्ट्रीज, टीवी टुडे, एमएसआर इंडिया, इंटेलेक्ट डिजाइन और किर्लोस्कर ब्रदर्स 20-8.2 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में शिल्पा, एचईजी, केलटन टेक और डीआईसी इंडिया 7.4-4.7 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment