शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
शीला फोम में बिकेगा हिस्सा
शीला फोम में 2 प्रोमोटर ओएफएस के जरिए 8.68 फीसदी तक हिस्सा बेचेंगे। ओएफएस कल तक खुला रहेगा। इसकी फ्लोर प्राइस 1100 रुपये प्रति शेयर है।
जेट एयरवेज फोकस में
31 मार्च से जेट एयरवेज 50 उड़ानें दोबारा शुरू करेगी। भुज, मैंगलोर, भोपाल, औरंगाबाद से कामकाज बहाल होगा।
वॉकहार्ट फोकस में
कंपनी के औरंगाबाद यूनिट को आयरलैंड, यूके ड्रग रेगुलेटर्स से क्लीन चिट मिल गई है।
यस बैंक फोकस में
पिछले 10 दिनों में टॉप 40 फंड्स ने मैनेजमेंट से मुलाकात हुई है।
पीवीआर फोकस में
मॉर्गन स्टैनली फ्रांस एसएएस ने कंपनी में 0.68 फीसदी हिस्सा खरीदा है।
ज्योति लैब में हिस्सा बिका
आईसीआईसीआई प्रू लाइफ इंश्योरेंस ने ज्योति लैब में 2 फीसदी हिस्सा बेचा। कंपनी में आईसीआईसीआई प्रू लाइफ इंश्योरेंस की हिस्सेदारी घटकर 3.01 फीसदी हो गई है।
इलाहाबाद बैंक फोकस में
बैंक के बोर्ड ने इक्विटी के जरिए 4000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है।
ऐडलैब्स फोकस में
इंडिया एडवांटेज फंड S3 I ने 0.58 फीसदी हिस्सा बेचा है।
नारायण हेल्थ फोकस में
नारायण हेल्थ अमेरिका में बिजनेस प्रोसेस एंड टेक कंसल्टेंसी कंपनी लगाएगी। नई कंपनी नारायण हेल्थ की 100 फीसदी सब्सिडियरी होगी।
माइंडट्री फोकस में
माइंडट्री के बोर्ड ने बायबैक नहीं करने का फैसला लिया है। एलएंडटी ओपन ऑफर आकलन के लिए डायरेक्टर्स की समिति बनाई गई है। समिति में लीगल और फाइनेंशियल एडवाइजर्स होंगे। ये पैनल एलएंडटी के ऑफर के सभी पहलुओं पर विचार करेगा। अपूर्व पुरोहित पैनल के चेयरपर्सन और प्रवक्ता होंगे।
एनआरबी इंडस्ट्रियल फोकस में
कंपनी के बोर्ड ने प्रेफरेंस शेयर के जरिए 1.75 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है। प्रोमोटर देवेश सिंह को 17.50 लाख प्रेफरेंस शेयर जारी होंगे। कंपनी प्रेफरेंस शेयरों पर सालाना 2 फीसदी डिविडेंड देगी।
जीएमआर इंफ्रा फोकस में
जीएमआर एयरपोर्ट जीआईसी के कंसोर्शियम को 40 फीसदी हिस्सा बेचेगा। जीएमआर एयरपोर्ट का 40 फीसदी हिस्सा 8000 करोड़ में बिकेगा।