Friday 22 March 2019

सुर्खियों में हैं ये शेयर, न रहें बेखबर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

जेट एयरवेज

सूत्रों के मुताबिक जेट एयरवेज से नरेश गोयल की जल्दी ही छुट्टी हो सकती है। बैंक नरेश गोयल को चेयरमैन पद से बेदखल कर सकते हैं। जेट में बैंक 1,500 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते हैं। बैंक एतिहाद के बजाए दूसरे निवेशक भी तलाश रहे हैं।

stock market news


माइंडट्री

माइंडट्री की बोर्ड बैठक 26 मार्च को होगी। 26 मार्च की बोर्ड बैठक में बायबैक पर फैसला होगा। इस बैठक में एलएंडटी के टेकओवर की कोशिश से निपटने की रणनीति पर विचार संभव है।

पीएफसी की होगी आरईसी

आरईसी की मेजोरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार हुआ है जिसके तहत पीएफसी सरकार से आरईसी की 52.63 फीसदी हिस्सेदारी 103.94 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदेगी।

इंफोसिस

बेल्जियम के मी-डायरेक्ट बैंक ने इंफोसिस के साथ अपना करार बढ़ा दिया है। इंफोसिस के सॉफ्टवेयर फिनाकल के लिए ये करार हुआ है। इंफोसिस और रोलैंड गैरोस ने डिजिटल इनोवेशन के लिए करार किया है।

इंडियाबुल्स वेंचर्स

इंडियाबुल्स वेंचर्स ने ट्रांससर्व का 42 फीसदी हिस्सा खरीदने के लिए करार किया है। ट्रांससर्व प्रीपेड कार्ड, वैलेट सेवाएं देती है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no9893024247  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment