Tuesday 12 March 2019

खबरों के दम पर, इन शेयरों में आज जरूर रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
 
एचडीएफसी लाइफ में बिकेगा हिस्सा

एचडीएफसी लाइफ में स्टैंडर्ड लाइफ 12 और 13 मार्च को 7 करोड़ शेयर बेचेगी। स्टैंडर्ड लाइफ 3.4% हिस्सेदारी बेचेगी। शेयर बिक्री के लिए बेस कीमत 357.5 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।

फोकस में मैट्रीमोनी डॉटकॉम 

एचडीएफसी एमएफ ने मैट्रीमोनी डॉटकॉम में 510.07 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 20 लाख शेयर यानी 8.86 फीसदी हिस्सा बेचा है। वहीं नालंदा इंडिया इक्विटी फंड ने 9.29 फीसदी हिस्सा खरीदा है।

जेट में आएगा बड़ा निवेश! 
सूत्रों के हवाले सि मिली जानकारी के मुताबिक एतिहाद, एनआईआईएफ जेट में करीब 4,000 रुपये निवेश करेंगें। एतिहाद 1600-1900 करोड़ रुपये निवेश करेगा। वहीं, नया निवेशक एनआईआईएफ भी 1900 करोड़ रुपये लगाएगा। सूत्रों के मुताबिक नरेश गोयल और उनकी पत्नी अपने पद से इस्तीफा देंगे। नरेश गोयल के 2 प्रतिनिधि बोर्ड में रहेंगे। जेट प्रिवलेज में जेट एयरवेज का 51 फीसदी हिस्सा गिरवी होगा।

खबरें हैं कि नरेश गोयल ने एतिहाद से 750 करोड़ रुपये का फंड तुरंत मांगा है। कर्मचारियों के वेतन, वेंडर्स के भुगतान के लिए फंड मांगा गया है। जेट एयरवेज अनिश्चितता की स्थिति में पहुंच गया है।  जेट प्रोमोटर जेट प्रिवलेज में हिस्सा गिरवी रखेंगे। जेट प्रिवलेज में जेट एयरवेज की 49.9 फीसदी हिस्सेदारी है। जेट एयरवेज को विमानन मंत्रालय से इसके लिए मंजूरी मिल गई है।

फोकस में पीएसपी प्रोजेक्ट्स

कंपनी को कई ग्राहकों से 601 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के आईआईएम अहमदाबाद से 328 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को एमआरएफ, कैडिला, टोरेंट फार्मा से भी ऑर्डर मिला है।



फोकस में मोनसैंटो

सरकार ने पैरेंट कंपनी के लिए रॉयल्टी घटा दी है। जीएम कॉटन सीड रॉयल्टी में 49 फीसदी की कटौती की गई है। 450 ग्राम बैग पर रॉयल्टी 39 रुपये से घटकर 20 रुपये कर दी गई है। सरकार ने 4 साल में तीसरी बार रॉयल्टी घटाई है।

टाटा मोटर्स को ऑर्डर

टाटा मोटर्स को 5 राज्यों से 2500 कमर्शियल व्हीकल का ऑर्डर मिला है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment