Friday 8 March 2019

किन शेयरों पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर

आइए जानते हैं, आज किन शेयरों पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर -

सीएलएसए ने विप्रो पर बिकवाली की राय दी है और लक्ष्य को 220 रुपये तय किया है।

गोल्डमैन सैक्स ने टीसीएस पर अपग्रेड रेटिंग दी है। गोल्डमैन सैक्स ने टीसीएस पर खरीदारी की राय दी है और लक्ष्य को 1856 रुपये से बढ़ाकर 2359 रुपये तय किया है।



डीबी ने यूपीएल पर खरीदारी की राय दी है और लक्ष्य को 850 रुपये से बढ़ाकर 970 रुपये तय किया है।

यूबीएस ने मांइडट्री पर खरीदारी की राय दी है और लक्ष्य को 1015 रुपये तय किया है।

मैक्वायरी ने गुजरात गैस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। मैक्वायरी ने गुजरात गैस पर खरीदारी की राय दी है और लक्ष्य को 165 रुपये तय किया है।

सीएलएसए ने फ्यूचर लाइफस्टाइल पर खरीदारी की राय बनाये रखी है और लक्ष्य को 560 रुपये से बढ़ाकर 571 रुपये तय किया है।

सीएलएसए ने हिंडाल्को पर डाउनग्रेड रेटिंग दी है। सीएलएसए ने हिंडाल्को पर बिकवाली की राय दी है और लक्ष्य को 155 रुपये से घटाकर 180 रुपये तय किया है।

नोमुरा ने एल्केम लैब्स पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। नोमुरा ने एल्केम लैब्स के लक्ष्य को 2116 रुपये से घटाकर 11965 रुपये तय किया है।

गोल्डमैन सैक्स ने एचसीएल टेक पर बिकवाली की राय दी है। गोल्डमैन सैक्स ने एचसीएल टेक के लक्ष्य को 958 रुपये से घटाकर 907 रुपये तय किया है।

मैक्वायरी ने एबीबी पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। मैक्वायरी ने एबीबी के लक्ष्य को 967 रुपये से घटाकर 812 रुपये तय किया है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने मारुति पर डाउनग्रेड रेटिंग दी है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने मारूति पर लक्ष्य को 7600 रुपये से घटाकर 7500 रुपये तय किया है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment