Friday 1 March 2019

किन शेयरों पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर

आइए जानते हैं, आज किन शेयरों पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर -

जीडीपी आंकड़े

क्रेडिट सुइस ने जीडीपी आंकड़ों पर अपनी राय देते हुए कहा कि चौथी तिमाही में ग्रोथ और कम रहने के आसार है। एमपीसी ग्रोथ, महंगाई अनुमान घटा सकती है और दरों में और कटौती की गुंजाइश है।

सीएलएसए ने जीडीपी आंकड़ों पर कहा है कि जीडीपी के आंकड़े उम्मीद से थोड़े कम रहे है लेकिन घरेलू डिमांड ग्रोथ जीडीपी से ज्यादा है। वित्त वर्ष 2020 में 8 फीसदी ग्रोथ रहने की उम्मीद है।

भारती एयरटेल

क्रेडिट सुईस ने भारती एयरटेल पर न्यूट्रल की रेटिंग दी है। क्रेडिट सुईस ने भारती एयरटेल का लक्ष्य 320 रुपये तय किया है।

सीएलएसए ने भारती एयरटेल पर खरीद की रेटिंग दी है। सीएलएसए ने भारती एयरटेल का लक्ष्य 410 रुपये तय किया है।

सेल

जेपी मॉर्गन ने सेल पर ओवरवेट रेटिंग की रेटिंग दी है। जेपी मॉर्गन ने सेल का लक्ष्य 78 रुपये तय किया है।

चेन्नई पेट्रो

यूबीएस ने चेन्नई पेट्रो पर खरीद की रेटिंग दी है। यूबीएस ने चेन्नई पेट्रो का लक्ष्य 470 रुपये से घटाकर 400 रुपये तय किया है।



हीरो मोटोकॉर्प

जैफरीज ने हीरो मोटोकॉर्प पर होल्ड की रेटिंग दी है। जैफरीज ने हीरो मोटोकॉर्प का लक्ष्य 2700 रुपये तय किया है।

टाटा मोटर्स

जैफरीज ने टाटा मोटर्स पर खरीद की रेटिंग दी है। जैफरीज ने टाटा मोटर्स का लक्ष्य 250 रुपये तय किया है।

अशोक लैलेंड

जैफरीज ने अशोक लैलेंड पर होल्ड की रेटिंग दी है। जैफरीज ने अशोक लैलेंड का लक्ष्य 90 रुपये तय किया है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment