शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
कोचीन शिपयार्ड
कोचीन शिपयार्ड को 4 मिनी बल्क कैरियर्स का ऑर्डर मिला है।
ओएनजीसी/ऑयल इंडिया/वेदांता
सरकार ने 23 छोटे ऑयल, गैस कॉन्ट्रैक्ट एरिया बांटे हैं। ओएनजीसी ने 5 एरिया की बोली जीती है। आईओसी-हिंद ऑयल ने 1 एरिया की बोली जीती है। ऑयल इंडिया ने 2 एरिया की बोली जीती है। वेदांत ने 2 एरिया की बोली जीती।
जेट एयर
जेट एयरवेज ने 2 और विमान ग्राउंड किए हैं। अब तक जेट के कुल 25 विमान ग्राउंड हुए हैं।
सेंट्रल बैंक
सेंट्रल बैंक ई-ऑक्शन के जरिए 3300 करोड़ रुपये के 4 बड़े एनपीए बेचेगा।
स्टरलाइट टेक
स्टरलाइट टेक ने इंटरटेक से जीरो वेस्ट टू लैंडफिल सर्टिफिकेट जीता है। कंपनी ने ओएफसी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए सर्टिफिकेट जीता है। सिलवासा के राखौली प्लांट के लिए ये सर्टिफिकेट मिला है। ये जीरो वेस्ट टू लैंडफिल सर्टिफिकेट पाने वाला देश का पहला ओएफसी (ऑप्टिकल फाइबर केबल) प्लांट है।
रैमको सिस्टम्स
एवरेस्ट ग्रुप के पीक मैक्ट्रिक्स की बड़ी दावेदार बनी। पीक मैक्ट्रिक्स मल्टी-कंट्री पेरोल प्लैटफॉर्म है।
एनएलसी इंडिया
एनएलसी इंडिया का तमिलनाडु में 500 मेगवॉट का सोलर पावर प्रोजेक्ट शुरू हो गया है।
एलएंडटी इंफोटेक
एलएंडटी इंफोटेक
जर्मनी की एन+पी का सब्सिडियरी के साथ 100 फीसदी अधिग्रहण पूरा किया।
डीसीबी बैंक
आरबीआई ने 25 फरवरी को डीसीबी बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
बीएचईएल
बीएचईएल
बीएचईएल ने दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर पहला सोलर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाया है।
अजंता फार्मा
अजंता फार्मा को डिटरोपैन एक्सएल के जेनरिक वर्जन के लिए यूएसएपडीए की मंजूरी मिली है।
कर्नाटक बैंक
आरबीआई ने कर्नाटक बैंक पर 4 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। स्विफ्ट से जुड़े 4 ऑपरेशनल कंट्रोल लागू करने में देरी पर जुर्माना लगाया गया है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449
http://www.starindiaresearch.com/freetrial
No comments:
Post a Comment