Monday 22 January 2018

खबरों के दम पर आज इन शेयरों में रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

चेन्नई पेट्रो

वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में चेन्नई पेट्रो का मुनाफा तिमाही आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 386 रुपये रहा है। जबकि इस अवधि में आय तिमाही आधार पर 15 फीसदी बढ़त के साथ 8587 करोड़ रुपये हो गई है।




एचडीएफसी लाइफ

वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में एचडीएफसी लाइफ का मुनाफा 14.8 फीसदी बढ़कर 207.3 करोड़ रुपये रहा है।

सनटेक रियल्टी

फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट ने सनटेक रियल्टी में 47 लाख शेयर 404.96 रुपये प्रति शेयर में खरीदे हैं।

फोर्टिस हेल्थ

फोर्टिस हेल्थ में मॉर्गन स्टैनली मॉरिशस ने 0.97 फीसदी हिस्सा बेचा है। मॉर्गन स्टैनली मॉरिशस की अब कंपनी में 2.77 फीसदी हिस्सेदारी है।

आईएफसीआई

आईएफसीआई में सरकार मार्च तक 100 करोड़ की पूंजी डाल सकती है।

सिप्ला

सिप्ला ने सिप्ला क्रोएशिया में पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।

डॉ रेड्डीज

अमेरिकी कोर्ट ने डॉ रेड्डीज पर दवा की पैकेजिंग को लेकर 50 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है।

फ्यूचर रिटेल

फ्यूचर रिटेल के बोर्ड ने ट्रैवल न्यूज सर्विस को 100 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दे दी है।
 
 
टाटा स्टील

टाटा स्टील राइट्स इश्यू के जरिए पेड अप शेयरों से 8000 रुपये जुटाएगी। पेड-अप शेयरों के लिए राइट्स इश्यू का भाव 510 रुपये तय किया गया है। पार्शियली पेड-अप शेयरों के लिए राइट्स इश्यू का भाव 615 रुपये तय किया गया है। राइट्स इश्यू 14 फरवरी को खुलकर 28 फरवरी को बंद होगा।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment