नो योर कंपनी में आज रडार पररिको ऑटो है। कंपनी के शेयर में पिछले 6 महीने में 100 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। आगे क्या है कंपनी की योजनाएं। ये बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं रिको ऑटो के एमडी अरविंद कपूर।
अरविंद कपूर ने बताया कि रिको ऑटो मेटल ऑटो पार्ट्स बनाने का काम करती है। कंपनी घरेलू और ग्लोबल ऑटो कंपनियों को पार्ट्स सप्लाई करती है। टू व्हीलर्स में हीरो, होंडा और बजाज कंपनी के क्लाइंट हैं। मारूति, वॉल्वो, फोर्ड, टाटा, बीएमडब्ल्यू और जगुआर भी कंपनी के कस्टमर हैं। रिको ऑटो ने सिंगापुर की अल्ट्रा फायरवुड के साथ इलेक्ट्रिक कार के लिए करार किया है।
अरविंद कपूर ने कहा कि ऑटो सेक्टर में डिमांड सुधर रही है। कंपनी के कारोबार में वित्त वर्ष 2019 तक 20 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधित ऑर्डर ले रही है और इसमें अगले साल से सप्लाई शुरू हो जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449
http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php
No comments:
Post a Comment