Monday 1 January 2018

2018 में कैसी रहेगी बाजार की चाल!

साल 2017 में तो बाजार ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। लेकिन क्या 2018 में भी वैसी ही कमाई होगी। किन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा रिटर्न मिलेगा, कहां होगी निराशा। इस पर सीएनबीसी-आवाज़ ने ब्रोकर्स के बीच एक पोल कराया है। हमारे रिसर्च एनालिस्ट इस पोल के नतीजे लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकर्स 2018 को किस तरह देख रहे हैं।

सबसे पहला सवाल था कि 2018 में निफ्टी से कितना रिटर्न संभव है, इस पर 41 फीसदी ब्रोकर्स ने कहा कि 2018 में निफ्टी से 10-20 फीसदी का रिटर्न मुमकिन है। वहीं 12 फीसदी ब्रोकर्स के मुताबिक 2018 में निफ्टी से 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न संभव है। हालांकि 12 फीसदी ब्रोकर्स का मानना है कि 2018 में निफ्टी में निगेटिव रिटर्न मिल सकता है, जबकि 35 फीसदी का कहना है कि निफ्टी में 0-10 फीसदी का रिटर्न संभव है।




ब्रोकर्स से पूछा गया कि 2018 में किन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा रिटर्न मिलेगा, इसके जवाब में ब्रोकर्स ने कहा कि इस साल फार्मा, इंफ्रा और आईटी सेक्टर में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। वहीं यह भी सवाल किया गया कि 2018 में कौन से सेक्टर निराश कर सकते हैं, और इसके जवाब में ब्रोकर्स ने कहा कि बैंक और एनबीएफसी, ऑयल एंड गैस और ऑटो सेक्टर से निराशा हो सकती है।

अगला सवाल था कि 2018 में कॉरपोरेट इंडिया की कितनी ग्रोथ होगा, इसके जवाब में 46 फीसदी ब्रोकर्स का मानना है कि कॉरपोरेट इंडिया के लिए 5-10 फीसदी की ग्रोथ मुमकिन है। वहीं 24 फीसदी ने कहा कि कॉरपोरेट इंडिया की ग्रोथ 10 फीसदी से ज्यादा रह सकती है। हालांकि 12 फीसदी ब्रोकर्स का कहना है कि 2018 में कॉरपोरेट इंडिया की ग्रोथ फ्लैट से निगेटव रह सकती है, जबकि 18 फीसदी ने माना कि कॉरपोरेट इंडिया की ग्रोथ 0-5 फीसदी रह सकती है।

क्या 2018 में आरबीआई ब्याज बढ़ाएगा, इसके जवाब में 65 फीसदी ब्रोकर्स ने हां में अपना जवाब दिया जबकि 35 फीसदी का मानना है कि आरबीआई की ओर से ब्याज में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। 2018 में क्रूड 50 डॉलर तक फिसलेगा, इसके जवाब में 35 फीसदी ब्रोकर्स ने माना कि ऐसा संभव है लेकिन 65 फीसदी ब्रोकर्स का मानना है कि क्रूड 50 डॉलर तक फिसलने की उम्मीद कम है।

वहीं यह भी पूछा गया कि मोनेट इस्पात, भूषण स्टील में दांव लगाएंगे, इसके जवाब में 35 फीसदी ब्रोकर्स ने कहा कि हां वो दांव लगाएंगे। हालांकि 65 फीसदी ब्रोकर्स का कहना है कि वो मोनेट इस्पात और भूषण स्टील पर दांव नहीं लगाएंगे। आगे बजट को लेकर सवाल था, और पूछा गया कि 2018 में बजट कैसा रहेगा? इस सवाल के जवाब में 24 फीसदी ने कहा कि बजट लोकलुभावन होगा और 6 फीसदी ने कहा कि बजट में रिफॉर्म पर फोकस होगा। 70 फीसदी ब्रोकर्स का कहना है कि बजट में रिफॉर्म और लोकलुभावन घोषणाओं, दोनों का संतुलन देखने को मिलेगा।

अगला सवाल भी बजट से ही जुड़ा था और ब्रोकर्स से पूछा गया कि क्या 2018 के बजट में इनकम टैक्स दर घटेगी। इस सवाल के जवाब में 82 फीसदी ब्रोकर्स ने माना कि 2018 के बजट में इनकम टैक्स की दरों में कटौती की जा सकती है, लेकिन 18 फीसदी का मानना है कि बजट में इनकम टैक्स दर नहीं घटेगी। ब्रोकर्स से बिटकॉइन को लेकर भी सवाल किया गया। 2018 में बिटकॉइन का बुलबुला फूटेगा, इसके जवाब में 76 फीसदी ने माना कि हां, ऐसा संभव है। हालांकि 24 फीसदी मानते हैं कि 2018 में बिटकॉइन का बुलबुला नहीं फूटेगा।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment