Tuesday 10 April 2018

दायरे में रहेगा बाजार, नए ट्रिगर का इंतजार

बाजार की आगे की चाल और दिशा पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट उदयन मुखर्जी का कहना है कि 31 मार्च तक बाजार में काफी बिकवाली देखने को मिली है। अब 31 मार्च के बाद बाजार में निगेटिव सेंटीमेंट काफी हद तक कम हो गया है। नए सीरीज के शुरू होने बाद अब हमें ज्यादा बिकवाली देखने को नहीं मिल रही है। खराब खबरों के बाद भी गिरावट के बाद हमें रिकवरी देखने को मिल रही है।



उदयन मुखर्जी ने आगे कहा कि बाजार में अभी रिकवरी का माहौल देखने को मिल रहा है। बाजार आगे 10500-10600 के आसपास जा सकता है। लेकिन बाजार का इसके ऊपर जाना मुश्किल है क्योंकि नियरटर्म में कई मुश्किलें हैं।

उदयन मुखर्जी के मुताबिक बाजार में मैक्रो रिस्क है, कर्नाटका इलेक्शन नजदीक है, ग्लोबल ट्रेंड भी अच्छा नहीं है, कच्चा तेल भी तेजी में है। इस सबको देखकर लगता है कि बाजार नियर टर्म में 10000 से 10600 के बीच दायरे में रहेगा। जब तक हमें नए ट्रिगर नहीं मिलते हैं तबतक बाजार इसी दायरे में घूमता रहेगा। उदयन मुखर्जी का मानना है कि अब मई में ही बाजार को नए ट्रिगर मिलेंगे।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment