Friday 20 April 2018

टीसीएस का मुनाफा 5.7% बढ़कर ₹6904 करोड़

आईटी दिग्गज टीसीएस ने वित्त वर्ष 208 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 5.7 फीसदी बढ़कर 6904 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 6531 करोड़ रुपये रहा था।




वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में टीसीएस की रुपये में होने वाली आय 3.8 फीसदी बढ़कर 32075 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में टीसीएस की रुपये में होने वाली आय 30904 करोड़ रुपये रही थी।

वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में टीसीएस की डॉलर में होने वाली आय 491.2 करोड़ डॉलर के अनुमान के मुकाबले 497.2 करोड़ डॉलर रही है। तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में टीसीएस का एबिट 7781 करोड़ रुपये से बढ़कर 8147 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में टीसीएस का एबिट मार्जिन 25.2 फीसदी से बढ़कर 25.4 फीसदी हो गया है।

टीसीएस के बोर्ड ने 1 पर 1 बोनस शेयर और 29 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड की भी घोषणा की है। चौथी तिमाही में टीसीएस की डिजिटल रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 42.8 फीसदी की बढॉत के साथ 23.8 फीसदी पर रही है। चौथी तिमाही में कंपनी की आईटी सर्विस एट्रिशन रेट 11 फीसदी रही है।

टीसीएस के एमडी और सीईओ राजेश गोपीनाथन ने उम्मीद जताई है कि कंपनी के लिए आने वाला वक्त अच्छा रहेगा। आने वाले समय में कंपनी अच्छा करेगी। दूसरी तिमाही बढ़िया रहने वाला है। कंपनी में अब किसी तरह का स्ट्रेस नहीं है, क्लांइट्स ने पूरा भरोसा दिया है।

No comments:

Post a Comment