Friday 13 April 2018

कैसे रहेंगे इंफोसिस के नतीजे

आईटी कंपनियों में आज जोरदार तेजी देखी जा रही है। दरअसल बाजार की नजर अब कल आने वाले इंफोसिस के नतीजों पर है। इंफोसिस के नतीजों के साथ ही चौथी तिमाही के नतीजों की शुरुआत भी हो जाएगी। कैसे हो सकते हैं इंफोसिस के नतीजे आइए जानते हैं।

आईटी शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो मार्च तिमाही में निफ्टी ने 4 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं निफ्टी के आईटी इंडेक्ट से 7-8 फीसदी का पॉजिटव रिटर्न दिया है। ग्लोबल ग्रोथ में तेजी की उम्मीद में निवेशकों का रुझान बैंकों से आईटी शेयरों की तरफ बढ़ा है।



अनुमान है कि जनवरी-मार्च तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 2 फीसदी बढ़कर 280.9 करोड़ डॉलर हो सकती है। जबकि पिछली तिमाही में कंपनी की डॉलर आय 275.5 करोड़ डॉलर रही थी।

जनवरी-मार्च तिमाही में इंफोसिस की रुपये में होने वाली आय 1.9 फीसदी बढ़कर 18140 करोड़ रुपये हो सकती है। जबकि पिछली तिमाही में कंपनी की रुपये में आय 17794  करोड़ रुपये रही थी। जनवरी-मार्च तिमाही में इंफोसिस के एबिट के 24.3 फीसदी पर ही बरकरार रहने का अनुमान है।

जनवरी-मार्च तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 25 फीसदी घटकर 3679 करोड़ रुपये हो सकता है। जबकि पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5129 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2019 में कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ 6-8 फीसदी संभव है जबकि मार्जिन 23-25 फीसदी पर स्थिर रह सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment