Wednesday 25 April 2018

अभी और तेजी का भरोसा, कहां रखें नजर




मार्केट एक्सपर्ट  का कहना है कि ग्लोबल बाजारों में ज्यादा गिरावट की आशंका नहीं है। दरअसल 2017 में यूएस मार्केट में काफी अच्छी देखने को मिली, ऐसे में अब इस साल उतार-चढ़ाव दिख रहा है। साथ ही ग्लोबल बाजारों की तुलना में भारतीय बाजारों ने काफी अंडरपरफॉर्म किया है। इस लिहाज से अब भारतीय बाजारों से और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।






एक्सपर्ट  के मुताबिक रुपये में कमजोरी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। आईटी और फार्मा सेक्टर में अब भी पैसे बनाए जा सकते हैं। एक्सपर्ट  की सलाह है कि एनसीएलटी में गई कंपनियों से निवेश से दूर रहें। साथ ही अगर ऐसी कंपनियों के शेयरों में निवेश है तो वहां से निकल जाएं।


No comments:

Post a Comment